Hindi NewsAuto NewsToyota Camry Details Leaked before launch Know some specifications

जानें कैसी होगी नई टोयोटा कैमरी, लॉन्च से पहले जानकारियां हुईं लीक

टोयोटा की नई कैमरी सेडान को भारत में आने वाले कुछ समय में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां लीक हो गई हैं। शुरुआत में इसे केवल हाइब्रिड अवतार में पेश किया जाएगा। इसकी...

जानें कैसी होगी नई टोयोटा कैमरी, लॉन्च से पहले जानकारियां हुईं लीक
नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम Thu, 17 Jan 2019 05:47 PM
हमें फॉलो करें

टोयोटा की नई कैमरी सेडान को भारत में आने वाले कुछ समय में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां लीक हो गई हैं। शुरुआत में इसे केवल हाइब्रिड अवतार में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास हो सकती है। मौजूदा कैमरी हाइब्रिड की कीमत 37.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसका मुकाबला स्कोडा सुपर्ब, फॉक्सवेगन पसाट और होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड से होगा।

अब महिन्द्रा मराज़ो के एम8 वेरिएंट में जुड़ा 8-सीटर का विकल्प

नई कैमरी में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। पेट्रोल इंजन की पावर 176 पीएस और टॉर्क 221 एनएम होगा। इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 118 पीएस होगी।

cardekho.com के मुताबिक, दसवीं जनरेशन की कैमरी को टोयोटा के नए टीएनजीए-के प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर लेक्सस ईएस भी बनी है। इसकी लंबाई-चौड़ाई को बढ़ाया गया है। नई कैमरी पहले से 35 एमएम ज्यादा लंबी और 15 एमएम ज्यादा चौड़ी होगी। इसकी ऊंचाई पहले से 35 एमएम कम होगी। व्हीलबेस को 50 एमएम तक बढ़ाया गया है। बूट स्पेस 10 लीटर कम हुआ है।

नई टोयोटा कैमरी में पहले से ज्यादा प्रीमियम और सेफ्टी फीचर मिलेंगे। सबसे पहले बात करते हैं सेफ्टी फीचर के बारे में... नई कैमरी में सुरक्षा के लिए नौ एयरबैग आएंगे। इसके अलावा एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट और पार्क असिस्ट जैसे फीचर भी आएंगे।

कंफर्ट के लिए इस में 9-स्पीकर वाला जेबीएल डोलबाय ऑडियो सिस्टम, 26.5 सेमी चौड़ा सबवुफर, वायरलैस चार्जिंग, ड्यूल यूएसबी पोर्ट, ट्रिपल-जोन एसी, रियर आर्मरेस्ट, कैपेसिटिव टचस्क्रीन, लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेट ऑडियो कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर आएंगे। थाईलैंड में उपलब्ध टोयोटा कैमरी में रडार-बेस क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है। देखने वाली बात ये है कि कंपनी भारत आने वाली नई कैमरी में यह फीचर देती है या नहीं।

ऐप पर पढ़ें