फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोटेस्ला और BYD को मात देने की तैयारी में टोयोटा, अब ताबड़तोड़ तरीके से तैयार होंगी इलेक्ट्रिक कारें; जानिए कंपनी का पूरा प्लान

टेस्ला और BYD को मात देने की तैयारी में टोयोटा, अब ताबड़तोड़ तरीके से तैयार होंगी इलेक्ट्रिक कारें; जानिए कंपनी का पूरा प्लान

टोयोटा ने टेस्ला और BYD को मात देने के लिए एक बड़ा प्लान तैयार किया है। कंपनी अब ताबड़तोड़ तरीके से इलेक्ट्रिक कारें तैयार करेगी। 2025 में कंपनी 6 लाख इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन करेगी।

टेस्ला और BYD को मात देने की तैयारी में टोयोटा, अब ताबड़तोड़ तरीके से तैयार होंगी इलेक्ट्रिक कारें; जानिए कंपनी का पूरा प्लान
Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 08:07 PM
ऐप पर पढ़ें

टोयोटा ने ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार बाजार पर कब्जा करने की योजना का खुलासा किया है। लगता है कि जैसा कि जापानी वाहन निर्माता टेस्ला और बीवाईडी जैसे रायवल के साथ प्रतिस्पर्धा करने का प्रयास कर रही है। कंपनी ने कथित तौर पर खुलासा किया है कि उसका टारगेट 2025 में टोयोटा और लेक्सस दोनों ब्रांडों के तहत 600,000 इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन करना है, जो कि उसके पिछले टारगेट से तीन गुना अधिक है। निक्केई एशिया ने बताया है कि ऑटोमोबाइल दिग्गज ने 2022 में 24,000 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं और 2023 में 150,000 ईवी बेचने का टारगेट है। ऑटोमेकर ने कथित तौर पर अपने प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं को नए उत्पादन टारगेट के बारे में सूचित किया है।

2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की डिटेल्स लीक, कंपनी ने कर दिए कई बड़े बदलाव; 6 एयरबैग के अलावा ठूंस-ठूंसकर भरे फीचर्स

टोयोटा ईवी सेगमेंट में बदल रही अपना गियर

टोयोटा बैटरी-इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में थोड़ा पीछे है। ऑटोमेकर ने बैटरी चालित ईवी पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर ज्यादा फोकस किया है। हालांकि, उपभोक्ताओं की बढ़ती प्राथमिकता के साथ टोयोटा इस सेगमेंट में अपनी गति बदल रही है और टेस्ला और बीवाईडी जैसे अग्रणी ब्रांडों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का लक्ष्य बना रही है, जिन्होंने पहले से ही वैश्विक BEV बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। 

अमेरिका में टोयोटा ईवी की बिक्री

रिपोर्ट में कहा गया है कि टोयोटा अमेरिकी बाजार में अपनी बिक्री कई गुना बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जहां उसकी ईवी बिक्री टेस्ला की खुदरा बिक्री का एक अंश मात्र है। साथ ही अमेरिका में टोयोटा ईवी की बिक्री फोर्ड और जनरल मोटर्स की तुलना में काफी कम है। टोयोटा अमेरिका में टॉप इलेक्ट्रिफिकेशन वाहन विक्रेताओं में से एक हो सकती है, लेकिन नेट ईवी की बिक्री कम है।

टेस्ला ने बनाया बड़ा लक्ष्य

हालांकि, भले ही टोयोटा 2025 में 600,000 इलेक्ट्रिक कारों के उत्पादन के अपने लक्ष्य को पूरा कर ले, फिर भी ऑटो कंपनी टेस्ला, बीवाईडी और अन्य से बहुत पीछे रह सकती है। टेस्ला ने पहले ही 2023 में 18 लाख यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने की अपनी योजना का खुलासा कर दिया है। इसके अलावा ग्लोबल स्तर पर अपने गीगा फैक्ट्री नेटवर्क का विस्तार करने की योजना के साथ टेस्ला अपने उत्पादन की मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि करने का लक्ष्य बना रही है।

लॉन्च होने से पहले ही यामाहा ने अपनी इन दो धांसू बाइक्स से उठाया पर्दा, इस दिन होगी लॉन्चिंग; जानिए इसकी खासियत

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े