भारत में लॉन्च हुई ये नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स और गजब की रेंज
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी टॉर्क ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। इस ई-मोटरसाइकिल का नाम Kratos R है। बता दें कि टॉर्क पुणे की कंपनी है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी टॉर्क (Tork) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। इस ई-मोटरसाइकिल का नाम क्रेटोस आर (Kratos R) है। कंपनी इस बाइक को धीरे-धीरे देशभर के सभी शहरों में पहुंचा रही है। पहले इसे जहां पुणे में लॉन्च किया गया था, तो अब इस सूरत और अहमदाबाद में लॉन्च किया है। इसे नाना वराचा एरिया में स्थिति एक डीलरशिप से खरीद पाएंगे। इसके टैंक में बड़ा बूट स्पेस मिलता है। ये 1500 स्क्वॉयर फीट में फैली है। बता दें कि टॉर्क पुणे की कंपनी है।
क्रेटोस आर की बैटरी और रेंज
टॉर्क ने क्रेटोस आर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पिछले साल लॉन्च किया था। सूरत में सब्सिडी के बाद एक्स-शोरूम कीमत 1,68,374 रुपए है। ये मोटरसाइकिल मॉडर्न फीचर्स और प्रीमियम इक्युपमेंट से लैस है। इसमें 9kW मोटर मिलती है, जो 38Nm पावर को जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। मोटर को पावर देने के लिए इसमें 4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। ये IP67-सर्टिफाइट है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 120 किमी की रेंज देती है। टॉर्क का दावा है कि फास्ट चार्जर के जरिए क्रेटोस आर को एक घंटे 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
मारुति की इस कार ने समेटा बोरिया-बिस्तर, ग्राहकों को किया अलविदा; अब तक 35 लाख यूनिट बिकी थीं
अफोर्डेबल वैरिएंट में भी आती है क्रेटोस
क्रेटोस को अफोर्डेबल वैरिएंट में भी खरीदा जा सकता है। इसमें बैटरी पैक को एक समाने दिया है, लेकिन मोटर का पावर कम है। इसमें एक 7.5kW मोटर पैक मिलती है जो मैक्सिमम 28Nm का टार्क जनरेट करती है। हालांकि, इस वैरिएंट की रेंज भी एक समान है। यानी इसे भी सिंगल चार्ज पर 120 किमी तक दौड़ा जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा से थोड़ी कम है।
सड़क पर नो पार्किंग में खड़ी की कार तो पुलिस स्क्रैप के लिए भेजेगी, लागू हो गए ये 3 नए नियम