Hindi Newsऑटो न्यूज़Top 5 Scooters sales in June 2021 including Honda Activa and TVS Jupiter

हर महीने सबसे ज्यादा बिक रहा यह स्कूटर, कीमत 70 हजार से कम, जून में 94 हजार ने खरीदा

भारत के टू-व्हीलर मार्केट में जितनी डिमांड बाइक्स की है, उतनी ही स्कूटर्स की भी देखी गई है। आरामदायक सफर के साथ यह दिखने में भी स्टाइलिश होते हैं। साथ ही महिलाएं भी स्कूटर चलाने में ज्यादा सहज महसूस...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 July 2021 02:10 PM
हमें फॉलो करें

भारत के टू-व्हीलर मार्केट में जितनी डिमांड बाइक्स की है, उतनी ही स्कूटर्स की भी देखी गई है। आरामदायक सफर के साथ यह दिखने में भी स्टाइलिश होते हैं। साथ ही महिलाएं भी स्कूटर चलाने में ज्यादा सहज महसूस करती हैं। यहां हम आपको जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं। अगर आप भी एक नया स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे आपको सही फैसला लेने में मदद मिलेगी। 

जून में 94 हजार ने खरीदा यह स्कूटर
होंडा एक्टिवा (Honda Activa) सिर्फ जून में ही नहीं, बल्कि हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहता है। जून में इसकी 94,274 यूनिट्स खरीदी गई हैं। हालांकि पिछले साल जून में इसकी 1,21,668 यूनिट्स बिकी थी। इस तरह सालान दर से बिक्री में 22.52 फीसदी की गिरावट हुई है। इसके बावजूद यह पहले पायदान पर मौजूद है। बता दें कि Activa 6G की कीमत 69,080 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। 

TVS Jupiter की सेल भी गिरी
लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस जुपिटर है। सालाना दर से इसकी बिक्री में 15.82 फीसदी की गिरावट हुई है। जून 2021 में इसकी 31,848 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल जून में इसके 37,831 स्कूटर बिके थे। बता दें कि इसकी कीमत 65,673 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। इसके बाद Suzuki Access का नंबर आता है। 

सुजुकी एक्सेस की जून महीने में 31,399 यूनिट्स खरीदी गई हैं। पिछले साल के मुकाबले स्कूटर ने 102.05 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। जून 2020 में इसकी सिर्फ 15,540 यूनिट्स बिकी थीं। लिस्ट में चौथे और पांचवें पायदान पर Honda Dio और Hero Pleasure आते हैं। इन दोनों स्कूटर्स की जून 2021 में क्रमश: 18,983 यूनिट्स और 17,937 यूनिट्स खरीदी गई हैं। 

ऐप पर पढ़ें