Hindi Newsऑटो न्यूज़top 5 best selling scooters in India in April 2021 including Honda Activa to Hero Pleasure Plus

भारत में सबसे ज्यादा बिक रहे ये स्कूटर्स, पिछले महीने लाखों ने खरीदे

भारतीय बाजार में जितनी डिमांड मोटरसाइकिल्स की है, उतनी ही बिक्री स्कूटर्स की भी होती है। स्कूटर का सबसे बढ़िया फायदा है कि इसे महिलाएं भी आसानी से चला पाती हैं, साथ ही में गियर डालने की झंझट नहीं...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 May 2021 01:12 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय बाजार में जितनी डिमांड मोटरसाइकिल्स की है, उतनी ही बिक्री स्कूटर्स की भी होती है। स्कूटर का सबसे बढ़िया फायदा है कि इसे महिलाएं भी आसानी से चला पाती हैं, साथ ही में गियर डालने की झंझट नहीं रहती। होंडा का Activa लंबे समय से बेस्ट सेलिंग स्कूटर बना हुआ है। अप्रैल महीने में भी यह सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है। तो आइए जानते हैं अप्रैल 2021 के टॉप-सेलिंग स्कूटर्स की लिस्ट:

Honda Activa
होंडा एक्टिवा सीरीज के स्कूटर्स सेगमेंट में नंबर एक बने हुए हैं। यह दो मॉडल्स- 110cc और 125cc में आते हैं। दोनों मॉडल्स की अप्रैल 2021 में कुल मिलाकर 1,09,678 यूनिट्स की बिक्री हुई है। दिल्ली में Honda Activa 6G की कीमत 67,843 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें LED हेडलाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 12 इंच का फ्रंट व्हील और 10 इंच का रियर व्हील मिलता है। 

Suzuki Access 125
दूसरे पायदान पर सुजुकी एक्सेस 125 रहा। अप्रैल 2021 में इसकी 53,285 यूनिट्स की बिक्री हुई है। एक्सेस 125 तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, एसई और ब्लूटूथ में उपलब्ध है। Suzuki Access 125 में124cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8.6bhp और 10Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। स्कूटर की कीमत 71 हजार रुपये से शुरू होती है और 80,200 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

tvs jupiter

TVS Jupiter 110
तीसरे नंबर पर रहे टीवीएस जुपिटर 110 की अप्रैल महीने में 25,570 यूनिट्स बिकी हैं। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप मिलता है। जुपिटर अपनी शानदार राइड क्वालिटी के लिए भी जाना जाता है। इसमें 109.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.3bhp और 8.4Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस स्कूटर की कीमत 66,662 रुपये से शुरू होती है और 73,707 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। 

tvs ntorq price and mileage

TVS Ntorq 125
अप्रैल में चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी टीवीएस का रहा। TVS Ntorq 125 की अप्रैल में 19,959 यूनिट्स बिकी हैं। खासकर युवाओं को पसंद आने वाले इस स्कूटर में मॉडर्न डिजाइन के साथ LED हेडलाइट और ब्लूटूथ-इनेबल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर मिलता है। इसमें 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 9.1bhp की पावर और 10.5Nm का पीक टॉर्क देता है। इस स्कूटर की कीमत 71,095 रुपये से शुरू होती है और 81,075 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। 

Hero Pleasure Plus
मोटरसाइकिल के मामले में हीरो भले ही नंबर वन पायदान पर रहती हो, लेकिन हीरो प्लेजर प्लस स्कूटर लिस्ट में पांचवें पायदान पर है। अप्रैल महीने में इसकी 18,298 यूनिट्स की बिक्री हुई। प्लेजर प्लस स्कूटर में 110.9cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8bhp और 8.7Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर की कीमत 58,900 रुपये से शुरू होती है और 64,100 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। 

ऐप पर पढ़ें