देश में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही, मई में इसके आसपास भी कोई नहीं रहा
इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के मामले थम नहीं रहे हैं, इसके बाद भी भारतीय बाजार में इनकी डिमांड बनी हुई है। खासकर सालाना आधार पर मई में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में हाजारों गुना की तेजी देखी गई

इस खबर को सुनें
इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के मामले थम नहीं रहे हैं, इसके बाद भी भारतीय बाजार में इनकी डिमांड बनी हुई है। खासकर सालाना आधार पर मई में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में हाजारों गुना की तेजी देखी गई। हालांकि, इस सेगमेंट में अब ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी जड़ें जमा ली है। अप्रैल 2022 की तरह मई में भी ओला की तूती बोली। खास बात है कि 2-3 महीने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की नंबर-1 कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक टॉप-5 की दौड़ से बाहर हो गई। वहीं, प्योर ईवी को उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे ज्यादा आग लगने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
1. Ola S1 Pro की 9,225 यूनिट बिकीं
पिछले महीने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक का दबदबा कायम रहा। कंपनी ने मई 2022 में 9,225 यूनिट बेचीं। कंपनी के ओला S1 प्रो स्कूटर की सबसे ज्यादा डिमांड रहीं। ये स्कटूर अपनी परफॉर्मेंस और हाईटेक टेक्नोलॉजी की वजह से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।
2. Okinawa Praise Pro की 7,339 यूनिट बिकीं
सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में दूसरे नबंर पर ओकिनावा प्राइज प्रो रहा। बीते महीने कंपनी ने इसकी 7,339 यूनिट बेची थीं। जबकि सालभर पहले मई में कंपनी ने सिर्फ 684 यूनिट बेची थीं। यानी सालाना आधार पर प्राइज प्रो की बिक्री 972.95% ज्यादा रही।
3. Ather 450 की 3,667 यूनिट बिकीं
टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में तीसरे नबंर पर एथर 450 है। बीते महीने कंपनी ने इसकी 3,667 यूनिट बेची थीं। जबकि सालभर पहले मई में कंपनी ने सिर्फ 75 यूनिट बेची थीं। यानी सालाना आधार पर एथर 450 की बिक्री 4,789.33% ज्यादा रही।
4. TVS iQube की 2,637 यूनिट बिकीं
टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में चौथे नबंर पर टीवीएस आईक्यूब है। बीते महीने कंपनी ने इसकी 2,637 यूनिट बेची थीं। कंपनी ने इस स्कूटर की बिक्री अभी चुनिंदा शहरों में ही शुरू की है। कंपनी जल्द ही देशभर में इसकी डीलरशिप ओपन करेगी।
आपकी बुकिंग के इतने महीने बाद मिलेगी न्यू वेन्यू की डिलीवरी, कंपनी पहले पुराना मॉडल बेच रही
5. Bajaj Chetak की 2,544 यूनिट बिकीं
सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में पांचवें नबंर पर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक रहा। बीते महीने कंपनी ने इसकी 2,544 यूनिट बेची थीं। जबकि सालभर पहले मई में कंपनी ने सिर्फ 31 यूनिट बेची थीं। यानी सालाना आधार पर चेतक इलेक्ट्रिक की बिक्री 8,106.45% ज्यादा रही।
