Hindi Newsऑटो न्यूज़Top 10 Sedans April 2023 Dzire Aura Verna Amaze Tigor City

मारुति की इस कार की डिमांड खत्म होने का नाम नहीं ले रही; हुंडई, होंडा, टाटा के सभी मॉडल इसके सामने फेल

इंडिया के सेडान कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर का दबदबा बरकरार है। अप्रैल में डिजायर की 10 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। वहीं, इसके पास अपने सेगमेंट का करीब 32% मार्केट शेयर रहा।

मारुति की इस कार की डिमांड खत्म होने का नाम नहीं ले रही; हुंडई, होंडा, टाटा के सभी मॉडल इसके सामने फेल
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 May 2023 11:55 AM
हमें फॉलो करें

इंडिया के सेडान कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर का दबदबा बरकरार है। अप्रैल में डिजायर की 10 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। वहीं, इसके पास अपने सेगमेंट का करीब 32% मार्केट शेयर रहा। दूसरी तरफ, हुंडई की ऑरा और वरना क्रमशः नंबर-2 और नंबर-3 पोजीशन पर रहीं। लिस्ट में चौथे नंबर पर होंडा अमेज और पांचवें नंबर पर टाटा टिगोर रही। खास बात ये है कि अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-25 मॉडल में सिर्फ मारुति डिजायर और हुंडई ऑरा शामिल रही। अपने सेगमेंट में नंबर-1 रहने वली डिजायर को 11वां और ऑरा को 24वां स्थान मिला। सेडान कारों में कुछ मॉडल ऐसे हैं जिनकी सेल्स तेजी से गिर रही है। टॉप-11 मॉडल की लिस्ट में 6 को YoY की डिग्रोथ मिली। चलिए सबसे पहले आपको सेडान कारों के सेल्स के आंकड़े दिखाते हैं।

अप्रैल में डिजायर की 10,132 यूनिट बिकीं और इसे मार्केट शेयर 31.71% रहा। ऑरा की 5,085 यूनिट बिकीं और इसे मार्केट शेयर 15.91% रहा। वरना की 4,001 यूनिट बिकीं और इसे मार्केट शेयर 12.52% रहा। अमेज की 3,393 यूनिट बिकीं और इसे मार्केट शेयर 10.62% रहा। टिगोर की 3,154 यूनिट बिकीं और इसे मार्केट शेयर 9.87% रहा। सिटी की 1,920 यूनिट बिकीं और इसे मार्केट शेयर 6.01% रहा। स्लाविया की 1,586 यूनिट बिकीं और इसे मार्केट शेयर 4.96% रहा। वर्टूस की 1,481 यूनिट बिकीं और इसे मार्केट शेयर 4.63% रहा। सियाज की 1,017 यूनिट बिकीं और इसे मार्केट शेयर 3.18% रहा। सुपर्ब की 121 यूनिट बिकीं और इसे मार्केट शेयर 0.38% रहा। वहीं, कैमरी की 63 यूनिट बिकीं और इसे मार्केट शेयर 0.20% रहा।

डिजायर की डिमांड सबसे हाई
यह सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। इसके CNG वैरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपए से शुरू होती है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्रॉइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है।

डिजायर के फीचर्स और सेफ्टी
इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। स्विफ्ट के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर मिलते हैं।

ऐप पर पढ़ें