Hindi NewsAuto NewsThis company floated 22834 cars know what is the reason

इस कंपनी ने 22,834 कारें वापस मंगाई, जानिए क्या है वजह

होंडा ने शुक्रवार को भारत में एकॉर्ड, सिटी और जैज मॉडल की 22,834 कारें वापस मंगाने का फैसला किया है। कंपनी ने यह फैसला इन कारों में खराब एयरबैग दुरुस्त करने के लिए...

एजेंसी नई दिल्लीWed, 24 Jan 2018 12:09 PM
हमें फॉलो करें

होंडा ने 22,834 कारें वापस मंगाने का फैसला किया

1 / 2

होंडा ने शुक्रवार को भारत में एकॉर्ड, सिटी और जैज मॉडल की 22,834 कारें वापस मंगाने का फैसला किया है। कंपनी ने यह फैसला इन कारों में खराब एयरबैग दुरुस्त करने के लिए किया है।

2013 मॉडल की कारों पर असर
जापान की होंडा की भारतीय इकाई होंडा कार्स इंडिया (एचसीआई) ने एक बयान में कहा है कि इसके तहत साल 2013 में बनी कारों को मंगाने का फैसला किया गया है। इन कारों में तकाता कंपनी का एयरबैग लगा है जिनमें गड़बड़ी पाई गई है। इसके तहत होंडा के सिटी मॉडल की 22,084 कारों वापस मंगाई जा रही हैं। जबकि एकॉर्ड मॉडल की 510 और जैज मॉडल की 240 कारें कंपनी वापस मंगा रही है।
 

कंपनी मुफ्त में बदलेगी खराब एयरबैग

2 / 2

मुफ्त में बदलेगी एयरबैग
कंपनी ने कहा है कि वह इन कारों के खराब एयर बैग को मुफ्त में बदलेगी। इसे कंपनी के देशभर में मौजूद डीलर के यहां बदला जाएगा। कंपनी ने कहा है कि इस काम को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। कंपनी ने पिछले साल जनवरी में एयरबैग में खराबी की वजह से सिटी, सिविक, एकॉर्ड और जैज मॉडल की 41,580 कारों को वापस मंगाया था।

ऐप पर पढ़ें