Hindi NewsAuto NewsTata Tiago XTO variant launched Know Price and Specifications

आ गया Tata Tiago का नया वेरियंट, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

टाटा मोटर्स अपनी हैचबैक टियागो (Tiago) का नया वेरियंट लेकर आई है। कंपनी ने Tata Tiago के नए XTO वेरियंट के साथ हैचबैक मॉडल लाइन-अप को बढ़ाया है। टियागो के इस नए वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.47 लाख...

आ गया Tata Tiago का नया वेरियंट, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 June 2021 03:42 PM
हमें फॉलो करें

टाटा मोटर्स अपनी हैचबैक टियागो (Tiago) का नया वेरियंट लेकर आई है। कंपनी ने Tata Tiago के नए XTO वेरियंट के साथ हैचबैक मॉडल लाइन-अप को बढ़ाया है। टियागो के इस नए वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.47 लाख रुपये है। टियागो XTO वेरियंट हैचबैक के एंट्री लेवल XE और XT ट्रिम के बीच होगा। टियागो का नया वेरियंट XTO इसके बेस XE वेरियंट से करीब 48,000 रुपये महंगा है। जबकि XT वेरियंट से 15,000 रुपये सस्ता है। 


टियागो के नए वेरियंट में 4 स्पीकर्स ऑडियो सिस्टम
टाटा टियागो का नया XTO वेरियंट 1.2L, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन वाला और इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स कॉम्बो है। अगर फीचर्स की बात करें तो नए Tata Tiago XTO वेरियंट में 4 स्पीकर्स ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड फोन एंड ऑडियो कंट्रोल्स दिया गया है। हालांकि, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Harman म्यूजिक सिस्टम, स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल और AM/FM के साथ USB जैसे कुछ अहम फीचर्स नहीं हैं।

 


ड्यूल एयरबैग्स के साथ स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर
Tiago का XTO वेरियंट बॉडी कलर्ड बंपर्स, 14 इंच स्टील रिम्स, ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम, 2.5 इंच MID, टैचोमीटर, टिल्ट एंड पावर स्टीयरिंग, मल्टी ड्राइव मोड्स, एडजस्टबल फ्रंट एंड इंटीग्रेटेड रियर हेड रेस्ट, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट, ड्यूल एयरबैग्स जैसे फीचर दिए गए हैं।  


2021 टाटा टियागो मॉडल लाइन-अप में 6 मैन्युअल वेरियंट्स हैं, जिनकी कीमत 4.99 लाख रुपये से 6.43 लाख रुपये के बीच है। टियागो के 4 ऑटोमैटिक वेरियंट्स ( XTA, XZA, XZA+ और XZA+ DT) हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 6.14 लाख, 6.59 लाख रुपये, 6.85 लाख और 6.95 लाख रुपये है। यह सारे एक्स-शोरूम प्राइस हैं। 

ऐप पर पढ़ें