Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Tiago EV Base Variant XE Arrives At Dealer Showroom

टाटा टियागो EV का सबसे सस्ता वैरिएंट डीलर्स के पास पहुंचा, लेकिन इसमें कई फीचर्स नहीं मिलेंगे

भारतीय बाजार में आने वाले कुछ महीनों में सस्ती इलेक्ट्रिक कार के कई मॉडल लॉन्च होने वाले हैं। टाटा मोटर्स इसकी शुरुआत कर चुकी है। वहीं, सिट्रोन भी अपनी सस्ती ईवी लॉन्च कर चुकी है।

टाटा टियागो EV का सबसे सस्ता वैरिएंट डीलर्स के पास पहुंचा, लेकिन इसमें कई फीचर्स नहीं मिलेंगे
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 April 2023 08:35 AM
हमें फॉलो करें

भारतीय बाजार में आने वाले कुछ महीनों में सस्ती इलेक्ट्रिक कार के कई मॉडल लॉन्च होने वाले हैं। टाटा मोटर्स इसकी शुरुआत कर चुकी है। वहीं, सिट्रोन भी अपनी सस्ती ईवी लॉन्च कर चुकी है। MG भी अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट लॉन्च करने की तैयारी में है। कुल मिलाकर इस कॉम्पटीशन के बीच ग्राहकों को कम कीमत में बढ़िया ऑप्शन मिलेंगे। इस बीच, टाटा टियागो ईवी का बेस्ट वैरिएंट XE डीलर्स के पास पहुंचने लगा है। टियागो ईवी की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपए है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपए है। अब इस सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक के बेस वैरिएंट का पहला बैच डीलर्स के पास पहुंच रहा है।

टाटा टियागो EV से कई फीचर्स गायब
टाटा टियागो EV को XE (MR), XT (MR), XT (LR), XZ+,LR और XZ+ Tech Lux LR ट्रिम में खरीद सकते हैं। इसके बेस वैरिएंट XE का डीलर यार्ड से वीडियो सामने आया है। इस वैरिएंट में बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, DRLs, फॉग लैंप, साइड इंडिकेटर्स के साथ ORVMs, पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, क्रूजर कंट्रोल, रियर वाइपर और वॉश जैसी फीचर्स नहीं मिलते हैं। इसमें पावर विंडो, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVMs, रिमोट लॉक/अनलॉक के बिना मैनुअल की भी नहीं है। इसमें बिना कवर के स्टील व्हील्स हैं।

टाटा टियागो EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा की सबसे सस्ती टियागो इलेक्ट्रिक कार में दो ड्राइविंग मोड मिलेंगे। ये ईवी 0 से 60 kmph की स्पीड 5.7 सेकेंड में पकड़ लेगी। इसमें 8 स्पीकर सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक ORVMs, और बहुत फीचर्स दिए गए हैं। टाटा मोटर्स के दावों के मुताबिक टियागो EV भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक है।

टाटा ग्राहकों को टियागो इलेक्ट्रिक कार की बैटरी और मोटर्स पर 8 साल और 160,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। ये कार 19.2 KWh बैटरी पैक पर 250km और 24 KWh बैटरी पैक पर 315Km तक की रेंज देगी। इसे घर के 15A सॉकेट से चार्ज कर पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें