फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटोटाटा की इस कार ने अपनी ही पंच, टियागो, अल्ट्रोज की सेल्स बिगाड़ी; सफारी और हैरियर पर भी पड़ी भारी

टाटा की इस कार ने अपनी ही पंच, टियागो, अल्ट्रोज की सेल्स बिगाड़ी; सफारी और हैरियर पर भी पड़ी भारी

टाटा मोटर्स ने अपनी जनवरी 2023 सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के लिए एक बार पिर टाटा नेक्सन संजीवनी बनकर आई। पिछले महीने नेक्सन की 15,567 यूनिट बिकीं।

टाटा की इस कार ने अपनी ही पंच, टियागो, अल्ट्रोज की सेल्स बिगाड़ी; सफारी और हैरियर पर भी पड़ी भारी
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 08 Feb 2023 09:55 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टाटा मोटर्स ने अपनी जनवरी 2023 सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के लिए एक बार पिर टाटा नेक्सन संजीवनी बनकर आई। पिछले महीने नेक्सन की 15,567 यूनिट बिकीं। ये टाटा के लिए तो सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा ही। SUVs सेगमेंट में भी नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बनी। इसे जनवरी 2022 की तुलना में 12.67% की ईयरली ग्रोथ मिली। पिछले साल इसी समय 13,816 नेक्सन बिकी थीं। यानी इस बार 1,751 नेक्सन ज्यादा बिकीं। टाटा की कुल सेल्स में इसका मार्केट शेयर 32.44% रहा। चलिए सबसे पहले आपको टाटा के सभी मॉडल में किसी डिमांड ज्याद रही, इसके बारे में बताते हैं।

हैरियर और सफारी को छोड़ सभी को ग्रोथ
टाटा के लगभग सभी मॉडल को पिछले महीने ईयरली ग्रोथ मिली। हालांकि, हैरियर और सफारी इस रेस में पिछड़ गईं। हैरियर की जनवरी 2022 में 2,702 यूनिट बिकी थी, जो जनवरी 2023 में घटकर 1,572 यूनिट रह गईं। इसी तरह, सफारी की जनवरी 2022 में 1,563 यूनिट बिकी थीं, जो जनवरी 2023 में घटकर 1,032 यूनिट रह गईं। टाटा के सभी मॉडल में टियागो को सबसे ज्यादा 73.86% की ईयरली ग्रोथ मिली। जनवरी 2022 में इसकी 5,195 यूनिट बिकी थी, जो जनवरी 2023 में बढ़कर 9,032 यूनिट हो गईं।

महिंद्रा थार का सस्ता मॉडल आज बुक करेंगे, 1.5 साल के बाद मिलेगी डिलीवरी; जानिए कितनी है कीमत?

टाटा नेक्सन का इंजन
इस SUV में 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है, जो कि 110PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक, पेट्रोल वैरिएंट 17km/l और डीजल वैरिएंट 21km/l का माइलेज देता है।

टाटा नेक्सन का फीचर्स
इसमें 7-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो AC, क्रूज कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर दिए हैं। टॉप-स्पेक ट्रिम्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, आठ-स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ और एयर क्वालिटी डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर भी मिलता है।

कार खरीदने में ना करें जल्दबाजी, इस महीने मारुति-टाटा समेत 7 नए मॉडल होंगे लॉन्च; इसमें 3 CNG कार

टाटा नेक्सन की सेफ्टी
ये देश की पहली सबसे सेफ कारों में से एक है। इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए हैं।