Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Punch achieves a new milestone becomes the fastest SUV to reach 100000 sales mark

इस SUV की जबरदस्त डिमांड, जमकर खरीद रहे ग्राहक, बिक गई इतनी हजारों यूनिट

टाटा मोटर्स ने आज अपनी पुणे फैक्ट्री से भारत की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच की 100000 गाड़ियों को बेचकर एक बडी उपलब्धि हासिल की है। पंच अक्टूबर 2021 में लॉन्च होने के बाद काफी सफल रही है।

इस SUV की जबरदस्त डिमांड, जमकर खरीद रहे ग्राहक, बिक गई इतनी हजारों यूनिट
Tejeshwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 Aug 2022 04:26 PM
हमें फॉलो करें

टाटा मोटर्स ने अपनी पुणे फैक्ट्री से भारत की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच की 100000वीं यूनिट बनाकर एक बडी उपलब्धि हासिल की है। टाटा पंच के अक्टूबर 2021 में लॉन्च होने के बाद से 10 महीने में इस बड़ी सफलता को हासिल कर इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। इसे अपने शानदार डिजाइन, मजबूत पर्फोर्मेंस को लेकर ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

टाटा पंच इंजन

Tata Punch में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।

टाटा पंच फीचर्स

टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। टाटा पंच लगातार भारत में टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में भी बनी रहती है।

माइलेज

टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

सेफ्टी के नजरिये से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। Tata Nexon और Tata Altroz के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।

ऐप पर पढ़ें