Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Nexon EV Owner Clocks 1-38 Lakh Kms In 2-5 Years New Record

इस इलेक्ट्रिक कार से ओनर ने 2.5 साल में ₹14 लाख बचाए, 1.38 लाख किमी का रिकॉर्ड भी बना दिया

कार चलाने वाला कोई भी व्यक्ति अपनी पुरानी कार को ज्यादा बेहतर कार से रिप्लेस करता है। खासकर, जब व्यक्ति ऑडी Q3 चलाने वाला इंसान तो ऑडी Q5 या ऑडी Q7 खरीदना पसंद करेगा।

इस इलेक्ट्रिक कार से ओनर ने 2.5 साल में ₹14 लाख बचाए, 1.38 लाख किमी का रिकॉर्ड भी बना दिया
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 12:27 PM
हमें फॉलो करें

कार चलाने वाला कोई भी व्यक्ति अपनी पुरानी कार को ज्यादा बेहतर कार से रिप्लेस करता है। खासकर, जब व्यक्ति ऑडी Q3 चलाने वाला इंसान तो ऑडी Q5 या ऑडी Q7 खरीदना पसंद करेगा। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। ऑडी Q3 चलाने वाले डॉक्टर मदन कुमार ने उसे टाटा नेक्सन ईवी से बदल दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने महज 2.5 साल में इस इलेक्ट्रिक कार से 1.38 लाख किलोमीटर का सफर करके नया रिकॉर्ड भी बना दिया। डॉ. मदन ने नेक्सन EV को पहले डेढ़ साल के अंदर करीब 85,000 किमी चला लिया था। वे लेप्रोस्कोपिक सर्जन हैं। अपने काम के दौरान वे लोगों के जागरूक करने के लिए गांवों में जाते रहते हैं।

1.60 लाख किमी तक मिलती है वारंटी
डॉक्टर मदन अपनी टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक SUV से लगभग 1.40 लाख किमी का सफ करने वाले हैं। जैसे ही वो इस इलेक्ट्रिक कार को 20,000Km और चला लेंगे कार की बैटरी की वारंटी खत्म हो जाएगी। कंपनी नेक्सन EV की बैटरी पर 8 साल या फिर 1.60 लाख किमी की वारंटी देती है। डॉ. मदन का कहना है कि उन्होंने अपनी नेक्सन EV की चार्जिंग के लिए फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क का इस्तेमाल उसी वक्त किया जब उन्हें इसकी ज्यादा जरूरत थी। उन्होंने स्लो चार्जिंग को प्राथमिकता थी। जिसके चलते उनकी बैटरी की लाइफ ज्यादा बेहतर रही।

वन-पैडल मोड से बेहतर रेंज मिली
उनकी टाटा नेक्सन EV जब करीब 85,000 किमी तक का सफर तय कर चुकी थी, तब उन्हें 240 किमी की शानदार रेंज मिल रही थी। उन्होंने बताया कि उन दिनों उन्होंने इस इलेक्ट्रिक कार से 190 किमी की राउंड ट्रिप की थी। जिसके बाद भी बैटरी में 21% चार्जिंग बची हुई थी। उन्होंने ये भी बताया कि बैटरी कितनी तेजी से खर्च होगी ये कार चलाने वाले के व्यवहार और पैटर्न पर भी डिपेंड करता है। उनका कहना है कि टाटा के वन-पैडल मोड की वजह से उन्हें ज्यादा बेहतर रेंज मिली है।

2.5 साल में 14 लाख की बचत
डॉक्टर मदन का कहना है कि उन्होंने ऑडी Q3 की तुलना में टाटा नेक्सन EV से अब तक 14 लाख रुपए की बचत की है। क्योंकि ऑडी Q3 के टायर के एक सेट की कीमत 90,000 रुपए है, जो सिर्फ 30 हजार किमी तक चलते हैं। वहीं, ब्रेक पेड्स की कीमत 25 हजार रुपए है। इसके अलावा ऑडी Q3 के बीमा के हर साल उन्होंने करीब 2 लाख रुपए खर्च करने होते थे। इस तरह सभी चीजों पर ध्यान दिया जाए तो उन्होंने अब तक 14 लाख रुपए की बचत की है। वहीं, आने वाले दिनों में ये बचत बढ़ जाएगी।

ऐप पर पढ़ें