टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार ने की पूरी ईवी मार्केट लूटने की तैयारी, नए अवतार में कल करेगी धमाका; जानिए क्या होगा खास
टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नेक्सन ईवी कल नए अवतार में धमाका करने वाली है। यह कार पूरी तरह से ईवी मार्केट लूटने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं कि इस नए अवतार में क्या खास होगा?

टाटा मोटर्स (Tata Motors) कल 7 सितंबर को अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नेक्सन ईवी के फेसलिफ्ट वैरिएंट से पर्दा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। कार निर्माता ने आधिकारिक अनवील से पहले कई टीजर वीडियो के जरिए अपकमिंग 2023 नेक्सन ईवी को टीज किया है। नई नेक्सन ईवी अपने न्यू ICE अवतार की तरह आती है, जिसे पिछले सप्ताह नया रूप दिया गया है। न्यू ईवी टाटा मोटर्स द्वारा पहले से अनवील की गई कर्व कॉन्सेप्ट व्हीकल से इंस्पायर होगी। आइए जानते हैं कि नई नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे।
1930 से 9 दशकों का सफर तय करने वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट की कहानी, इसका इतिहास जान दंग रह जाएंगे आप!
टीज की गई यूनिट प्योर ग्रे
2023 नेक्सन ईवी के वीडियो टीजर में इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए अवतार की झलक मिलती है। इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलावों का पता चलता है। टीज की गई यूनिट प्योर ग्रे नाम के एक न्यू एक्सटीरियर कलर के साथ आती है। नई नेक्सन ईवी भारी अपडेटेड फ्रंट फेस के साथ आएगी, जिसमें सिक्वेंशियल सिग्नेचर के साथ एलईडी डीआरएल का एक नया सेट होगा। यह बोनट की चौड़ाई में एक एलईडी बार से कनेक्ट होगी। एलईडी हेडलाइट यूनिट्स को भी अपडेट किया गया है। साथ ही सेंट्रल में टाटा मोटर्स लोगो के साथ क्लोज ग्रिल भी अपडेट की गई है।
टाटा की .ev बैजिंग
नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में एलईडी टेललाइट यूनिट को भी हेडलाइट और डीआरएल बार के समान लाइनों में अपडेट किया जाएगा। टेललाइट्स में नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी की तरह समान सिक्वेंस वाला पैटर्न मिलेगा। एलईडी बार इलेक्ट्रिक कार में फैली हुई है। बीच में टाटा मोटर्स का लोगो उभरा हुआ है। उम्मीद है कि टाटा की .ev बैजिंग अपनी इलेक्ट्रिक क्रेडिट दिखाएगी। नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में क्रोम में तैयार अलॉय व्हील और रूफ रेल्स का एक नया डिजाइन सेट भी मिलेगा।
10.25-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन
नई Nexon EV के केबिन के अंदर भी कई बदलाव होंगे। इनमें वही 10.25-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन यूनिट शामिल हो सकती है, जो पहले मैक्स डार्क एडिशन के साथ पेश की गई थी। उम्मीद है कि टच-बेस्ड माउंटेड कंट्रोल और बैकलिट पैनल के साथ नए दो-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील को इलेक्ट्रिक एसयूवी में शामिल किया जाएगा, जो इसके नए ICE अवतार से उधार लिया गया है।
453 किलोमीटर तक की रेंज
टाटा मोटर्स द्वारा वर्तमान में नेक्सन ईवी मॉडल को पावर देने वाली बैटरी या इलेक्ट्रिक मोटर के साइज में बदलाव की संभावना नहीं है। कार निर्माता द्वारा बैटरी पैक के दो ऑप्शन को जारी रखने की संभावना है। 30.2kWh यूनिट एक बार चार्ज करने पर 312 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है, जबकि बड़ी 40.5kWh यूनिट रिचार्ज के लिए प्लग इन किए बिना 453 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है।
