Hindi NewsAuto NewsTata Motors to hike passenger vehicle prices by up to Rs 25000 from April

अप्रैल से 25,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी टाटा की गाड़ियां, जानें वजह

अगर आप टाटा की कार खरीदने के बारे में सोच रहें तो जल्दी कीजिए, क्योंकि अप्रैल महीने से टाटा की गाड़ियां महंगी होने जा रही हैं। घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अप्रैल से अपने यात्री वाहनों की...

अप्रैल से 25,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी टाटा की गाड़ियां, जानें वजह
नई दिल्ली | एजेंसी Sat, 23 March 2019 03:49 PM
हमें फॉलो करें

अगर आप टाटा की कार खरीदने के बारे में सोच रहें तो जल्दी कीजिए, क्योंकि अप्रैल महीने से टाटा की गाड़ियां महंगी होने जा रही हैं। घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अप्रैल से अपने यात्री वाहनों की कीमत 25 हजार रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है।

शनिवार को कंपनी ने कहा कि लागत खर्च बढ़ने तथा बाह्य आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह कीमतें बढ़ा रही है। इससे पहले टोयोटा और जगुआर लैंड रोवर भी अप्रैल से चुनिंदा मॉडलों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं।

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबारी इकाई) मयंक पारीक ने कहा कि बाजार की बदलती परिस्थितियां, लागत का बढ़ता खर्च और विभिन्न बाहरी आर्थिक कारकों ने हमें कीमत बढ़ाने पर विचार करने को मजबूर किया है। टाटा मोटर्स अभी नैनो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक बेचती है जिनकी कीमत 2.36 लाख रुपये से 18.37 लाख रुपये तक है।
     
   

ऐप पर पढ़ें