टाटा मोटर्स के ग्राहकों को बड़ा झटका! कंपनी ने अपनी सबसे सेफ और सस्ती SUV का ये वैरिएंट बंद किया
ग्राहकों को टाटा मोटर्स ने एक बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी सबसे सेफ और सस्ती SUV टाटा पंच के एक खास वैरिएंट को बंद कर दिया है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि इसमें क्या खास था।

इस खबर को सुनें
टाटा मोटर्स ने सबसे सस्ती और सबसे सेफ SUV पंच के टॉप-स्पेक काजीरंगा वैरिएंट को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। हालांकि, कैमो स्पेशल एडिशन में B1-सेगमेंट एसयूवी बिक्री के लिए उपलब्ध है। काजीरंगा वैरिएंट पंच के क्रिएटिव वैरिएंट पर बेस्ड थी। इस वैरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, कॉर्नरिंग फॉग लाइट्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बटन इंजन स्टार्ट और स्टॉप जैसे फीचर्स देखने को मिलते थे।
पुरानी कार खरीदना में कई फायदे! अरबपति अश्नीर ग्रोवर ने बताई वजह, जानने के बाद आपका भी मूड बदल जाएगा
टाटा पंच पावरट्रेन डिटेल
टाटा मोटर्स पंच को 1.2 लीटर सामान्य पेट्रोल इंजन के साथ पेश करती है। यह इंजन 6000rpm पर 86PS की पावर और 3300rpm पर 113Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन या तो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ आता है। टाटा मोटर्स जल्द ही ट्विन सीएनजी टैंक के साथ पंच सीएनजी को बाजार में लाएगी।
टाटा पंच कैमो वैरिएंट डिटेल
टाटा ने टॉप-स्पेक काजीरंगा वैरिएंट को बंद कर दिया है। कैमो वैरिएंट में ब्लैक एंड व्हाइट रूफ ऑप्शन के साथ डार्क ग्रीन कलर एक्सटीरियर देखने को मिलता है। इसमें ब्लैक कलर के 16 इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं। पंच का कैमो एडिशन टॉप-स्पेक क्रिएटिव वैरिएंट पर बेस्ड नहीं है।
भारत में ऑडी ने शुरू की अपनी इस धांसू कार की बुकिंग, BMW X1 और Mercedes GLA से होगी टक्कर