Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Motors launched new Tiago NRG XT variant at rs 642 lakh

अगस्त शुरू होती ही खुशखबरी, लॉन्च हुआ इस पॉपुलर गाड़ी का नया वैरिएंट, कीमत बस इतनी

टाटा मोटर्स ने टियागो एनआरजी के एक साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए आज टियागो एनआरजी एक्सटी वैरिएंट को 6.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया है। इस गाड़ी की ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

Tejeshwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 Aug 2022 12:24 PM
हमें फॉलो करें

टाटा मोटर्स ने टियागो एनआरजी के एक साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए आज टियागो एनआरजी एक्सटी वैरिएंट को 6.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया है। टियागो एनआरजी को लॉन्च के बाद से ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। टियागो की सेगमेंट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ इसकी साफी सराहना हुई है। अब इस नए वैरिएंट के जुड़ने के साथ, Tiago NRG अब दो ट्रिम्स - Tiago XT NRG और Tiago XZ NRG में उपलब्ध होगी।

टाटा टियागो एनआरजी एक्सटी वैरिएंट फीचर्स

टाटा टियागो एनआरजी एक्सटी वैरिएंट नए 14 "हाइपरस्टाइल व्हील, 3.5" इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट फॉग लैंप और कई अन्य फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 181 मिमी का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, रग्ड क्लैडिंग्स, रूफ रेल्स के साथ इन्फिनिटी ब्लैक रूफ और चारकोल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है।

टियागो एक्सटी वैरिएंट भी अपग्रेड

टाटा मोटर्स ने इसके साथ ही अपने मौजूदा टियागो एक्सटी वैरिएंट के अपग्रेड की भी घोषणा की है, जिसमें नए फीचर्स को शामिल किया गया है ताकि इसे और ज्यादा आकर्षक बनाया जा सके। इनमें 14 इंच के हाइपरस्टाइल व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्सल शेल्फ और अन्य शामिल हैं। ये फीचर्स Tiago XT, XTA और XT iCNG के साथ XT रेंज में मिलेंगे। 

कंपनी ने टियागो एक्सटी पेट्रोल वैरिएंट के लिए एक ऑप्शनल रिदम पैक भी पेश किया है जिसमें 7 "टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर कैमरा और 4 ट्वीटर जैसे फीचर्स शामिल हैं। रिदम पैक नए पर 30,000 रुपए ज्यादा देकर इसे प्राप्त किया जा सकता है। 

ऐप पर पढ़ें