Hindi Newsऑटो न्यूज़tata motors can launch their h5x concept

इस नाम से आ सकती है टाटा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानिए फीचर्स

टाटा मोटर्स इन दिनों एच5एक्स कॉन्सेप्ट पर बेस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। सूत्रों से पता चला है कि कंपनी इसे हैरियर नाम दे सकती है। हालांकि टाटा मोटर्स ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Tue, 10 July 2018 01:22 PM
हमें फॉलो करें

टाटा मोटर्स इन दिनों एच5एक्स कॉन्सेप्ट पर बेस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। सूत्रों से पता चला है कि कंपनी इसे हैरियर नाम दे सकती है। हालांकि टाटा मोटर्स ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

cardekho.com के मुताबिक एच5एक्स कॉन्सेप्ट पर बनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में अप्रैल 2019 तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 12 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और जीप कंपास से होगा। कद-काठी के मामले में यह क्रेटा और कंपास से बड़ी होगी।

एच5एक्स को ओमेगा आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में एफसीए का 2.0 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा, यही इंजन जीप कंपास में भी लगा है। हमारा मानना है कि इस में पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है। टाटा का कहना है कि इसका प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट से 80 फीसदी तक मिलता-जुलता होगा।

 

ऐप पर पढ़ें