Hindi NewsAuto NewsTata Harrier to be displayed for public in these 11 cities before launch

टाटा हैरियर के लॉन्च से पहले आम जनता के लिए कंपनी ने उठाया ये कदम

टाटा की नई शानदार एसयूवी हैरियर इन दिनों काफी सुर्खियों में है। टाटा की शायद ही कोई ऐसी कार होगी जिसे लॉन्च से पहले ही इतनी वाह-वाही मिली हो। हैरियर की इस ख्याति को देखते हुए कंपनी ने कार को...

टाटा हैरियर के लॉन्च से पहले आम जनता के लिए कंपनी ने उठाया ये कदम
नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीम Fri, 14 Dec 2018 06:07 PM
हमें फॉलो करें

टाटा की नई शानदार एसयूवी हैरियर इन दिनों काफी सुर्खियों में है। टाटा की शायद ही कोई ऐसी कार होगी जिसे लॉन्च से पहले ही इतनी वाह-वाही मिली हो। हैरियर की इस ख्याति को देखते हुए कंपनी ने कार को इसके खरीददारों और चाहने वालो के लिए प्रदर्शित करने का फैसला किया है।

टाटा हैरियर को लॉन्च से पहले विभिन्न शहरों में शोकेस किया जाएगा। जिसकी जानकारी आप यहां पाएंगे :-

शहर दिनांक स्थान
गुरुग्राम 18-19 दिसम्बर, 2018 साइबर हब
बेंगलुरु 22-23 दिसम्बर, 2018 सेंट जोसफ ग्राउंड (यूबी सिटी के सामने)
दिल्ली 29-30 दिसम्बर, 2018 डीएलएफ साकेत मॉल 
लखनऊ 29-30 दिसम्बर, 2018 ताज गोमतीनगर
अहमदाबाद 05-06 जनवरी, 2019 नोवोटेल लॉन
चंडीगढ़ 05-06 जनवरी, 2019 चंडीगढ़ क्लब
पुणे 05-06 जनवरी, 2019 बालकृष्ण लॉन, कोरेगांव पार्क
हैदराबाद घोषित होना बाकि घोषित होना बाकि
मुंबई घोषित होना बाकि घोषित होना बाकि
चेन्नई घोषित होना बाकि घोषित होना बाकि
कोच्चि घोषित होना बाकि घोषित होना बाकि

cardekho.com के मुताबिक, ऊप्पर बताए गए स्थानों पर प्रदर्शन का समय सुबह 9 बजे से सायं 9 बजे तक रहेगा। हालांकि, बिज़नेस ऑवर के हिसाब से प्रदर्श के समय में बदलाव किया जा सकता है। यहां ध्यान दे कि जिन लोगो ने हैरियर की प्री-बुकिंग की है केवल वही ग्राहक सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच आयोजन में हिस्सा ले सकेंगे। आम जनता के लिए यह 11 बजे से सायं 9 बजे तक खुला होगा।

टाटा हैरियर को चार वेरियंट्स : एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड में उतारा जाएगा। यह चार रंगों : थर्मिस्टो गोल्ड, कैलिस्टो कॉपर, वाइट और एरियल सिल्वर में उपलब्ध होगी। हालांकि सभी रंग सभी वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध नहीं होंगे। टाटा हैरियर में 2 लीटर का मल्टी-जेट डीज़ल इंजन मिलेगा। यह 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस होगी। कार की कीमत 13 लाख से 18 लाख रुपए के मध्य होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला जीप कम्पास और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।

ऐप पर पढ़ें