फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोटाटा पंच में अब नहीं मिलेगी ये बहुत काम की किट; कंपनी इसे टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज से पहले ही हटा चुकी

टाटा पंच में अब नहीं मिलेगी ये बहुत काम की किट; कंपनी इसे टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज से पहले ही हटा चुकी

हम बात रहे हैं पंचर किट की, जिसे टाटा अपनी कई कार जैसे पंच, टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज के साथ देती थी। अब कंपनी ने इस किट को सभी मॉडल के साथ देना बंद कर दिया है।

टाटा पंच में अब नहीं मिलेगी ये बहुत काम की किट; कंपनी इसे टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज से पहले ही हटा चुकी
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 08 Nov 2023 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा मोटर्स की कार सेफ्टी के लिहाज से बहुत बेहतर हो गई हैं। एक तरफ जहां NCAP टेस्ट में इन्हें बढ़िया सेफ्टी रेटिंग मिल रही है। तो दूसरी तरफ, इन कारों में कई ऐसी किट मिलती है जो कारों की बिन बुलाई प्रॉब्लम को दूर कर देती है। जी हां, हम बात रहे हैं पंचर किट की, जिसे टाटा अपनी कई कार जैसे पंच, टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज के साथ देती थी। हालांकि, अब कंपनी ने इस किट को देना बंद कर दिया है। कंपनी ने 1 नवंबर इस किट को पंच के साथ देना बंद कर दिया है। इससे पहले, इस किट को टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज से पहले ही हटा दिया था। अब ये किट एक्सेसरीज का पार्ट है। इसे खरीदने के लिए अलग से पैसे खर्च करने होंगे।

₹1.20 लाख देकर दीवाली पर घर ले आएं टाटा पंच, बस इतनी बनेगी EMI; लोन-डाउनपेमेंट का पूरा गणित समझें

अब टाटा की इन कारों को खरीदते समय आपको ऐसा लगता है कि पंचर रिपेयर किट की जरूरत पड़ सकती है, तब आपको इसे खरीदने के लिए 1,500 से 3,000 रुपए तक खर्च करने होंगे। पंचर रिपेयर किट बहुत उपयोगी होती है। खासकर जब कभी ऐसी स्थिति बन जाए कि टायर पंचर हो गया है और रिपेयर की दुकानें आसपास नहीं है। रात के समय रिपेयर की लगभग सभी दुकानें बंद रहती हैं। जब टाटा ने पंचर रिपेयर किट लॉन्च की थी, तो इस फैसले को सराहना मिली थी। टाटा की पंचर रिपेयर किट में एक इलेक्ट्रिक इन्फ्लेटर शामिल था। जिसे कार के 12v सॉकेट का उपयोग करके ऑपरेट किया जाता है। किट में एक पंचर सीलिंग लिक्विड भी होता है, जिसे इनफ्लेटर की मदद से टायर के अंदर इंजेक्ट किया जा सकता है। किट का उपयोग करना काफी आसान है। 

30 नवंबर तक खरीद लो डिजायर, वरना, समेत ये 6 सेडान, ₹90000 बच जाएंगे; इस मॉडल पर सबसे ज्यादा फायदा

टाटा मोटर्स का प्रॉफिट बढ़ गया
टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। तिमाही के दौरान इस कंपनी का प्रॉफिट 3,783 करोड़ रुपये रहा। यह लगातार चौथी तिमाही रही है जब कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। बता दें कि अपनी ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर के मजबूत प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी को पिछले साल समान तिमाही 1,004 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 1,05,128 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 79,611 करोड़ रुपये थी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें