मसाज फंक्शन दूर करेगा थकान, शैंपेन के लिए फ्रीज; मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने खरीदी ऐसी गजब कार, इतनी है कीमत
मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने लगभग ₹3 करोड़ की कीमत वाली नई मर्सिडीज मेबैक GLS एसयूवी खरीदी है। इस एसयूवी में थकान दूर करने के लिए मसाज फंक्शन और शैंपेन के लिए रेफ्रिजरेटर कम्पार्टमेंट मिलता है।

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भारत में उपलब्ध सबसे महंगी कारों में से एक मर्सिडीज मेबैक GLS 600 लक्जरी एसयूवी खरीदी है। थप्पड़ जैसी कई बेहतरीन फिल्म में लीड रोल करने वाली एक्ट्रेस ने रविवार 17 सितंबर को अपने मुंबई स्थित आवास पर इस नई कार की डिलीवरी ली। डीलर मर्सिडीज-बेंज लैंडमार्क कार्स मुंबई ने पैलेडियम सिल्वर मेबैक GLS को लाल रिबन में लपेटा था। यह बहुत ही दमदार और लक्जरी एसयूवी है। बता दें कि भारत में GLS 600 लक्जरी SUV की कीमत ₹2.92 करोड़ है और यह G वैगन SUV के अलावा जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज के सबसे महंगे मॉडलों में से एक है।
तापसी की दूसरी मर्सिडीज कार
नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस एसयूवी (Mercedes Maybach GLS SUV) तापसी पन्नू के गैराज में शामिल होने वाली जर्मन कार निर्माता की दूसरी कार है। तापसी के गैराज में इससे पहले मर्सिडीज-बेंज GLE शामिल हुई थी।
इंजन पावरट्रेन
GLS 600 SUV के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो यह 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है और इसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी मिलती है। दावा किया गया है कि हाइब्रिड पावरट्रेन 550hp की पावर और 730nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। दावा किया गया है कि EQ बूस्ट टेक्नोलॉजी अतिरिक्त 21hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
एसयूवी ने भारत में 2021 में की थी शुरुआत
मर्सिडीज-बेंज मेबैक जीएलएस 600 एसयूवी (Mercedes-Benz Maybach GLS 600 SUV) भारत में ऑटोमेकर के एसयूवी पोर्टफोलियो में टॉप पर है। 2019 में अपनी आधिकारिक शुरुआत के बाद से यह पहले से ही कई वैश्विक बाजारों में बिक्री पर है। लक्जरी एसयूवी ने 2021 में भारत में शुरुआत की।
23-इंच के व्हील्स भी उपलब्ध
इसमें चमकदार वर्टिकल स्लैट्स, मेबैक का साइन, डुअल-टोन पेंट थीम के साथ एक अट्रैक्टिव रेडिएटर ग्रिल मिलता है। एसयूवी 22 इंच के मानक व्हील्स पर चलती है। साथ ही ऑप्शन के तौर पर 23-इंच के व्हील्स भी उपलब्ध हैं।
मल्टी-कंटूर सीटें मसाज फंक्शन
मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS 600 के केबिन के अंदर कई लग्जरी फीचर्स मिलते हैं, जो मानक GLS से कुछ पायदान ऊपर है। इसमें नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, रिक्लाइनिंग रियर सीटें, वेंटिलेटेड सीटें और एक पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। मल्टी-कंटूर सीटें मसाज फंक्शन के साथ आती हैं।
12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
डैशबोर्ड को MBUX सिस्टम से हाइलाइट किया गया है। इसमें 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले भी शामिल है। यह MBUX (एमबीयूएक्स) बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम और एंट्री एंबिएंट लाइटिंग के साथ आती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी मिलती है। पीछे बैठने वालों को रिमूवेबल MBUX टच टैबलेट मिलते हैं। MBUX NTG 6 हेड-अप डिस्प्ले के साथ भी आता है।
शैंपेन के लिए रेफ्रिजरेटर कम्पार्टमेंट
शैंपेन की बोतलों को स्टोर करने के लिए वाहन के पीछे एसयूवी में एक रेफ्रिजरेटर है। रेफ्रिजरेटर कम्पार्टमेंट पीछे की सीटों के बीच में स्थित है। डिब्बे में कम से कम दो शैम्पेन की बोतलें रखी जा सकती हैं। साथ ही कार में दो शैंपेन ग्लास के लिए भी जगह मिलती है।
