सुजुकी ने अपने इस पॉपुलर स्कूटर को बना दिया इतना खूबसूरत, अब नजर हटाना होगा मुश्किल
सुजुकी मोटरसाइकिल्स इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने अपने पॉपुलर स्कूटर सुजुकी एक्सेस 125 को नए कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। अब इस स्कूटर को सॉलिड आइस ग्रीन और पर्ल मिराज व्हाइट कलर स्कीम में मिलेगा।

इस खबर को सुनें
सुजुकी मोटरसाइकिल्स इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने अपने पॉपुलर स्कूटर सुजुकी एक्सेस 125 को नए कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। अब इस स्कूटर को सॉलिड आइस ग्रीन और पर्ल मिराज व्हाइट कलर स्कीम में खरीद पाएंगे। यह राइड कनेक्ट और स्पेशल एडिशन वाले वैरिएंट्स में मिलेगा। स्कूटर में साइड पैनल और फ्रंट एप्रन के सेंटर पैनल पर सॉलिड आइस ग्रीन कलर दिया है। जबकि साइड स्कर्ट और फ्रंट एप्रन के साइड पैनल में पर्ल मिराज व्हाइट पेंट मिलता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 83 हजार रुपए है। बता दें कि ये स्कूटर पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, मैटालिक मैटे प्लेटिनम सिल्वर, पर्ल मिराज व्हाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, ग्लॉसी ग्रे कलर और मैटालिक मैट फाइब्रॉयन ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में पहले से उपलब्ध है।
स्कूटर के डिप्ले पर मिलेंगे स्मार्टफोन अलर्ट
सुजुकी एक्सेस 125 स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ-इनेबल डिजिटल डिस्प्ले दिया है, जो राइडर के फोन को गाड़ी से सिंक कर देता है ताकि टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, SMS, मिस्ड कॉल और वॉट्सऐप अलर्ट को डिस्प्ले पर देख जा सकते। ये हाई स्पीड वॉर्निंग, फोन का बैटरी लेवल और लोकेशन पर पहुंचने का अनुमानित समय भी दिखाता है। कुल मिलाकर ये आपके सफर को आसान बनाने का काम करता है।
EV Fire: इलेक्ट्रिक गाड़ी में ब्लास्ट से 7 साल के मासूम की मौत, पिता ने आधी रात को कर दी ये गलती
इंजन में कोई चेंजेस नहीं किए गए
सुजुकी एक्सेस 125 में प्रीमियम क्रोम एक्सटर्नल फ्यूल री-फिलिंग लिड, सुपर ब्राइट एलईडी हेडलैंप, LED पोजिशन लाइट और USB सॉकेट भी दिया है। स्कूटर के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें 124cc का इंजन दिया गया है, जो 8.6 bhp की पावर और 10 Nm टॉर्क देता है। इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
10 हजार के डिस्काउंट से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लगा जैकपॉट, सितंबर में इसे खरीदने टूट पड़े लोग
सुजुकी एक्सेस 125 की कीमतें
सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के स्टैंडर्ड मॉडल के ड्रम वैरिएंट की कीमत 77,600 रुपए है। वहीं, ड्रम ब्रेक के अलॉय व्हील्स के लिए आपको 79,300 रुपए देने होंगे। ड्रम ब्रेक के साथ अलॉय व्हील 85,200 रुपए, डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील 87,200 रुपए और 125 स्पेशल एडिशन डिस्के ब्रेक वैरिएंट की कीमत 83,000 रुपए है।