Hindi Newsऑटो न्यूज़suzuki motorcycle india launches apex predator gsx s750

सुजुकी मोटरसाइकिल ने एपेक्स प्रीडेटर-जीएसएक्स-एस 750 उतारा

जापान की दोपहिया निमार्ता कंपनी सुजुकी मोटर कॉपोर्रेशन की सब्सिडियरी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा.लि. ने बुधवार को अपनी पहली सब-1000 सीसी बिग-बाइक जीएसएक्स-एस 75० को भारत में लांच किया, जिसकी कीमत...

नई दिल्ली, एजेंसी Wed, 25 April 2018 11:32 PM
हमें फॉलो करें

जापान की दोपहिया निमार्ता कंपनी सुजुकी मोटर कॉपोर्रेशन की सब्सिडियरी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा.लि. ने बुधवार को अपनी पहली सब-1000 सीसी बिग-बाइक जीएसएक्स-एस 75० को भारत में लांच किया, जिसकी कीमत 745000 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। 

कंपनी के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ने कहा, 'हमने हर साल भारतीय बाजार में कई नए और प्रीमियम उत्पाद लांच करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी। जीएसएक्स-एस 75० सुजुकी की ओर नए वित्त वर्ष में सिर्फ पहली पेशकश ही नहीं, बल्कि यह सब-1000 सीसी बिग-बाइक सेगमेंट में हमारा पहला उत्पाद भी है। भारत में हमारे दूसरे सीकेडी मॉडल के रूप में, हमें विश्वास है कि जीएसएक्स-एस 750 'जीएसएक्स' ब्रांड को और मजबूत बनाएगी।'   

कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव राजशेखरन ने कहा, 'सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया जीएसएक्स-एफ  श्रेणी के तहत सबसे प्रतिष्ठित मोटरसाइकिलों को पेश करने के लिए प्रसिद्ध है और जीएसएक्स-एस 75० कोई अपवाद नहीं है। जीएसएक्स-एस 75० को सड़क पर राज करने के लिए डिजाइन किया गया है, यह बात इसकी आक्रामक स्टाइल, आरामदायक अगोर्नॉमिक्स या फिर इसके दमदार इंजन से साफ झलकती है।'

कंपनी ने कहा कि बेहतरीन सुपरस्पोर्ट इंजन से लैस, जीएसएक्स-एस 75० में 749 सीसी का फोर-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। जो कि 10,500 आरपीएम पर 84 किलोवॉट का पॉवर और 9000 आरपीएम पर 81 एनएम का टार्क पैदा करता है। इसे विशेष रूप से शहरी रास्तों और घुमावदार सड़कों पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया गया है। 

ऐप पर पढ़ें