फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटोSUVs का दंगल: मारुति ब्रेजा ने हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट और महिंद्रा XUV300 को पछाड़ा; लेकिन इससे पिट गई

SUVs का दंगल: मारुति ब्रेजा ने हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट और महिंद्रा XUV300 को पछाड़ा; लेकिन इससे पिट गई

हम अपने लिए कोई कार खरीदने से पहले पूछताछ जरूर तरते हैं। खासकर जिस सेगमेंट की कार आप खरीदने वाले हैं उसकी रिपोर्ट कैसी है। उसमें कोई प्रॉब्लम तो नहीं आ रही। साथ ही, उसकी सेल्स के आंकड़े कैसे हैं।

SUVs का दंगल: मारुति ब्रेजा ने हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट और महिंद्रा XUV300 को पछाड़ा; लेकिन इससे पिट गई
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 03 Feb 2023 04:08 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

हम अपने लिए कोई कार खरीदने से पहले पूछताछ जरूर तरते हैं। खासकर जिस सेगमेंट की कार आप खरीदने वाले हैं उसकी रिपोर्ट कैसी है। उसमें कोई प्रॉब्लम तो नहीं आ रही। साथ ही, उसकी सेल्स के आंकड़े कैसे हैं। इन तीनों सवालों के जवाब में टाटा नेक्सन एकदम खरी उतरी है। 2022 में सब 4-मीटर SUV सेगमेट में नेक्सन का दबदबा रहा। इस सेगमेंट में उसने मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट और महिंद्रा XUV300 को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, नेक्सन, ब्रेजा और वेन्यू की 1-1 लाख से ज्यादा यूनिट बिकीं। इन तीनों मॉडल की हर महीने औसतन 10 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। पिछले पूरे साल इन पांचों SUVs ने कैसा परफॉर्म किया, चलिए जानते हैं।

न्यू जनरेशन नेक्सन लाने की तैयारी

>> टाटा इस कॉम्पैक्ट SUV की जनरेशन चेंज करने की योजना बना रही है। हालांकि इसकी लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा होना बाकी है। कुछ रिपोर्ट्स को माना जाए तो न्यू जनरेशन नेक्सन एजाइल, लाइट एंड फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर (ALFA) के लिए अपने मौजूदा प्लेटफॉर्म को छोड़ देगी। यह वही प्लेटफॉर्म है जो टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज और पंच मिनी SUV को तैयार करता है।

इस नए स्मार्ट टायर की हवा नहीं निकलेगी, पंचर हुआ तो ऐप पर मिलेगा अलर्ट; गाड़ी का माइलेज भी बढ़ाएगा

>> पावरट्रेन की बात करें तो टाटा नेक्सन में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। जहां पेट्रोल यूनिट 5,500rpm पर 120bhp की पावर और 1,750rpm पर 170Nm का टार्क डिलीवर करती है। वहीं ऑयल बर्नर 4,000rpm पर 110bhp और 1,500rpm पर 260Nm का वादा करता है। दोनों इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स मिलता है।

'पठान' की तरह सुपरहिट हो गई मारुति की ये कार, 21 दिन में वेटिंग 1 साल से ऊपर पहुंची; फिर भी नहीं थमी बुकिंग

टाटा नेक्सन के फीचर्स
इसमें कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं जो कि इसे अन्य मॉडलों की तुलना में बेहतर बनाते हैं। इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर एडजेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), कॉनर्रिंग फॉग लैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।