फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोइंडिया में फिर लौट रही ये लग्जरी सेडान, गुपचुप शुरू हुई इसकी बुकिंग; सियाज, वरना, सिटी पर पड़ेगी भारी!

इंडिया में फिर लौट रही ये लग्जरी सेडान, गुपचुप शुरू हुई इसकी बुकिंग; सियाज, वरना, सिटी पर पड़ेगी भारी!

स्कोडा एक बार फिर अपनी लग्जरी सेडान सुपर्ब को री-लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के कई डीलर्स ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है।

इंडिया में फिर लौट रही ये लग्जरी सेडान, गुपचुप शुरू हुई इसकी बुकिंग; सियाज, वरना, सिटी पर पड़ेगी भारी!
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 06 Sep 2023 03:33 PM
ऐप पर पढ़ें

स्कोडा एक बार फिर अपनी लग्जरी सेडान सुपर्ब को री-लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के कई डीलर्स ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी इस सेडान की लिमिटेड यूनिट भी भारतीय बाजार मे बेचेगी। हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। कंपनी इस बार इस कार को लोकल असेंबल नहीं करेगी। बल्कि, इसे बाहर से इम्पोर्ट करके बेचेगी।

नए नॉर्म्स के चलते हुई थी बंद
बता दें कि देश में 1 अप्रैल, 2023 से नए BS6 फेज-II नॉर्म्स लागू हुए हैं। जिसके चलते कई कंपनियों ने अपनी कारों को बंद कर दिया था। इसी वजह से स्कोडा ने भी अपनी सेडान सुपर्ब को बंद कर दिया था। अब कंपनी ने नए इंजन नॉर्म्स के हिसाब से भारतीय बाजार में लाएगी। भारतीय बाजार में इस कार को 2001 में पहली बार लॉन्च किया गया था। इसके बाद से ही ये प्रीमियम सेडान सेगमेंट में काफी पॉपुलर रही है।

आपकी सोच से बहुत सस्ती है ये 7 सीटर कार, 19Km का तगड़ा माइलेज; 5 और 2 सीटर में भी हो जाएगी कन्वर्ट

अपडेटेड इंजन के साथ आएगी
नई रिपोर्ट के मुताबिक, स्कोडा सुपर्ब को अपडेटेड 2.0-लीटर TSI इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह पावरट्रेन 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ मैक्सिमम 190hp की पावर जनरेट करेगा। भारतीय बाजार में इसे बिना होमोलोगेट किए लाया जाएगा। जिसके चलते भारतीय बाजार में इसकी सिर्फ 2,500 यूनिट ही बेची जाएंगी। 

मारुति ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट में होगा प्राइस वॉर! बेस और टॉप वैरिएंट में दोनों एक-दूसरे पर पड़ेंगी भारी

ADAS और 360-डिग्री कैमरा
स्कोडा सुपर्ब में ADAS के साथ लेन-कीपिंग असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स भी होंगे। इसमें कोलंबस इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। इसमें 3 पेंट शेड- रोसो ब्रुनेलो, वॉटर वर्ल्ड ग्रीन और मैजिक ब्लैक में लाया जाएगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपए के करीब रहने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें