Hindi NewsAuto NewsSkoda Rapid Monte Carlo Re-Launch With these Changes Know the Price and all features

इन बदलावों के साथ स्कोडा रैपिड मोंटे कार्लो फिर से लॉन्च, जानें कीमत

स्कोडा (Skoda)ने रैपिड सेडान के मोंटे कार्लो (Skoda Rapid Monte Carlo) एडिशन को एक बार फिर से भारत में लॉन्च कर दिया है। स्कोडा ने 2017 में भी रैपिड मोंटे कार्लो एडिशन को लॉन्च किया था,...

इन बदलावों के साथ स्कोडा रैपिड मोंटे कार्लो फिर से लॉन्च, जानें कीमत
नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम Thu, 14 Feb 2019 07:13 PM
हमें फॉलो करें

स्कोडा (Skoda)ने रैपिड सेडान के मोंटे कार्लो (Skoda Rapid Monte Carlo) एडिशन को एक बार फिर से भारत में लॉन्च कर दिया है। स्कोडा ने 2017 में भी रैपिड मोंटे कार्लो एडिशन को लॉन्च किया था, लेकिन उस समय किन्हीं कारणों के चलते कंपनी को इसे बंद करना पड़ा था। रैपिड मोंटे कार्लो एडिशन को टॉप वेरिएंट स्टाइल पर तैयार किया गया है। इसकी कीमत 11.16 लाख रुपये से 14.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह स्टाइल वेरिएंट से करीब 26,000 रुपये महंगी है।

कीमत (एक्स-शोरूम)

  रैपिड स्टाइल रैपिड मोंटे कार्लो एडिशन अंतर
पेट्रोल एमटी 10.9 लाख रुपये 11.16 लाख रुपये +26,000 रुपये
पेट्रोल एटी 12.10 लाख रुपये 12.36 लाख रुपये +26,000 रुपये
डीजल एमटी 12.74 लाख रुपये 13 लाख रुपये +26,000 रुपये
डीजल एटी 14 लाख रुपये 14.25 लाख रुपये +25,000 रुपये

cardekho.com के मुताबिक, स्कोडा रैपिड मोंटे कार्लो एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग दिखाते हैं। इनकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • 16 इंच ड्यूल-टोन क्लबर अलॉय व्हील
  • मोंटे कार्लो बैजिंग के साथ बी पिलर पर ग्लोसी ब्लैक फिनिश
  • ब्लैक रूफ
  • ब्लैक टेलगेट स्पॉइलर
  • मोंटे कार्लो लैदरेट अपहोल्स्ट्री
  • फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील
  • ब्लैक लैदर और रेड डेकोरेटिव स्विच के साथ गियर नोब
  • मोंटे कार्लो बैजिंग के साथ स्टेनलैस स्टील फुट पैडल और स्कफ प्लेट
  • पियानो ब्लैक सेंटर कंसोल

रैपिड मोंटे कार्लो की फीचर लिस्ट टॉप वेरिएंट स्टाइल से मिलती-जुलती है। स्टाइल वेरिएंट की तरह इस में भी एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, ऑटो हैडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। इस में 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड कंट्रोल (केवल ऑटोमैटिक में) और ईएससी (डीजल ऑटोमैटिक में) जैसे काम के फीचर दिए गए हैं। इसे खासतौर पर फ्लैश रेड बॉडी कलर में पेश किया गया है।

टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई नई ऑल्टो, जानें इसमें क्या है नया

रैपिड मोंटे कार्लो एडिशन में रेग्यूलर मॉडल वाले 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल इंजन की पावर 105 पीएस और टॉर्क 153 एनएम है। डीजल वेरिएंट में 110 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क मिलता है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। वहीं डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

ऐप पर पढ़ें