30 नवंबर को आ रही Skoda की नई SUV, जानें लुक और फीचर्स की डिटेल्स

चेक गणराज्य की ऑटोमेकर कंपनी स्कोडा जल्द ही अपनी Karoq एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लाने जा रही है। नई एसयूवी की ग्लोबल मार्केट में 30 नवंबर को पेश किया जा रहा है। कुछ हफ्तों पहले ही कंपनी ने Skoda Karoq...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Sat, 27 Nov 2021, 04:31:PM

चेक गणराज्य की ऑटोमेकर कंपनी स्कोडा जल्द ही अपनी Karoq एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लाने जा रही है। नई एसयूवी की ग्लोबल मार्केट में 30 नवंबर को पेश किया जा रहा है। कुछ हफ्तों पहले ही कंपनी ने Skoda Karoq फेसलिफ्ट की पहली टीजर इमेज जारी की थी। आइए जानते हैं इस एसयूवी में क्या कुछ खास मिलने वाला है। 

ऐसा होगा लुक और फीचर्स
डिजाइन स्केच से पता चलता है कि स्कोडा कारॉक में रिवाइज्ड फ्रंट फेसिया, नए अलॉय व्हील, रिडिजाइन टेल लैंप्स, और ज्यादा फीचर लोडेड केबिन दिया जाएगा। न्यू जेनरेशन कारॉक में ग्रिल की चौड़ाई बढ़ा दी गई है और अब इसमें डबल वर्टिकल स्लैट हैं। नीचे की तरफ चौड़े एयर इनटेक हैं। हेडलाइट्स को पिछली जेनरेशन की तुलना में पतला रखा गया है, जो अब ग्रिल तक बढ़ गई हैं। 

यह भी पढ़ें: दिल जीत लेगी नई Maruti Suzuki Brezza, मिलेंगे ये टॉप 10 फीचर

जहां तक इंटीरियर का सवाल है, स्कोडा पैसेंजर कंपार्टमेंट और बूट स्पेस दोनों में पर्याप्त जगह का वादा करती है। न्यू जेनरेशन कारॉक में हाइब्रिड विकल्प के साथ चार सिलेंडर वाला 1.4 टीएसआई पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। यह इंजन 204 hp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है, जबकि बैटरी लगभग 50 किलोमीटर की ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज पेश कर सकती है। बता दें कि नई एसयूवी को भारत लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। 

यह भी पढ़ें: Tata की सबसे ज्यादा बिकने वाली यह SUV हुई महंगी, कंपनी ने इन मॉडल्स को किया बंद

ऐसी थी पुरानी स्कोडा कारॉक 
पिछली पीढ़ी की स्कोडा कारॉक को लिमिटेड यूनिट्स में भारत लाया गया था। भारत में इसकी कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। पुरानी कारॉक में एलईडी हेडलैंप, एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए थे। यह 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती थी, जो 148bhp की पावर आउटपुट और 250Nm का टार्क जेनरेट करता था। इंजन को 7-स्पीड DSG यूनिट के साथ जोड़ा गया था।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconऑटो की अगली ख़बर पढ़ें
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन