Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda cars price will be hiked from 1st of March

जल्दी करें नहीं तो 1 मार्च से महंगी हो जाएंगी SKODA की कारें

अगर आप स्कोडा की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जल्दी कीजिए, कंपनी एक मार्च से अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। स्कोडा कारों के दाम तीन से चार फीसदी तक बढ़ेंगे। कंपनी ने यह निर्णय कस्टम ड्यूटी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 27 Feb 2018 03:40 PM
हमें फॉलो करें

अगर आप स्कोडा की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जल्दी कीजिए, कंपनी एक मार्च से अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। स्कोडा कारों के दाम तीन से चार फीसदी तक बढ़ेंगे। कंपनी ने यह निर्णय कस्टम ड्यूटी बढ़ने की वजह से लिया है।

अगर आप इस समय स्कोडा की कार खरीदते हैं तो यह जाहिर तौर पर आपके लिए काफी फायदे वाला सौदा रहेगा। इस समय एक तो आपको बढ़ी हुई कीमतें नहीं देनी होगी। वहीं आप स्कोडा के पुराने ऑफर का फायदा भी ले पायेंगे, जिस में 50,000 रूपए तक की लॉयल्टी मिलेगी।

स्कोडा कारों की मौजूदा कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

स्कोडा रैपिड: 8.32 लाख रूपए से 13.77 लाख रूपए।
स्कोडा ऑक्टाविया: 15.87 लाख रूपए से 25.12 लाख रूपए।
स्कोडा सुपर्ब: 25.09 लाख रूपए से 32.41 लाख रूपए।
स्कोडा कोडिएक: 34.49 लाख रूपए।

ऐप पर पढ़ें