Hindi Newsऑटो न्यूज़Simple One electric scooter India launch tomorrow

236km की रेंज के साथ OLA, एथर, TVS, हीरो सभी के 'छक्के छुड़ाएगा' ये इलेक्ट्रिक स्कूटर; कल होगा लॉन्च

सिंपल एनर्जी फाइनली भारतीय बाजार में कल यानी 23 मई को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने ई-स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसकी पहली यूनिट प्लांट से भी बाहर आ चुकी है।

236km की रेंज के साथ OLA, एथर, TVS, हीरो सभी के 'छक्के छुड़ाएगा' ये इलेक्ट्रिक स्कूटर; कल होगा लॉन्च
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 May 2023 05:32 PM
हमें फॉलो करें

सिंपल एनर्जी फाइनली भारतीय बाजार में कल यानी 23 मई को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने ई-स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसकी पहली यूनिट प्लांट से भी बाहर आ चुकी है। माना जा रहा है कि कंपनी लॉन्चिंग के साथ इसकी डिलीवरी शुरू करना चाहती है। सिंपल वन ने बैटरी सेफ्टी रेगुलेशन की वजह से अपने ई-स्कूटर की लॉन्चिंग को लेट कर दिया। हालांकि, अब कंपनी की तैयार पूरी है और ये ओला स्कूटर से सीधा मुकाबला करने को तैयार है। सिंपल वन का सीधा मुकाबला ओला S1 प्रो, एथर 450X, TVS आईक्यूब ST, हीरो विडा V1 प्रो से होगा। सिंपल वन के पास ऐसे कई कारण है जिसकी वजह से वो ओला समेत दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर दे सकता है।

सिंपल वन हिट होने के 3 कारण

कारण नंबर-1 दमदार बैटरी: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 प्रो में 8.5 किलोवाट मोटर और 3.9 किलोवाट बैटरी मिलती है। स्कूटर महज 3 सेकेंड में 0 से 40km/h की स्पीड पकड़ लेता है। दूसरी तरफ, सिंपल एनर्जी वन में 7 किलोवाट मोटर और 4.8 किलोवाट बैटरी मिलने वाली थी। लेकिन सेफ्टी नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें अपडेट किया है। अब इसमें 8.5 किलोवाट की मोटर मिलेगी जो 72Nm का पावर जनरेट करती है। ये मोटर इतनी पावरफुल है कि स्कूटर महज 3 सेकेंड से कम में 0 से 40km/h की स्पीड पकड़ लेगी।

कारण नंबर-2 ज्यादा स्पीड और रेंज: ओला S1 प्रो की टॉप स्पीड 115km/h है। फुल चार्ज होने के बाद स्कूटर को 181km तक दौड़ाया जा सकता है। वहीं सिंपल एनर्जी वन की टॉप स्पीड 105km/h है। फुल चार्ज होने के बाद स्कूटर की रेंज 236km तक है। यानी ओला की तुलना में ये 55km की ज्यादा रेंज देता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने वाले ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा रेंज चाहिए।

कारण नंबर-3 कम चार्जिंग टाइम: ओला का ई-स्कूटर कंपनी के मुताबिक 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा। वहीं ओला के हाइपरचार्जिंग स्टेशन पर इसे 18 मिनट में 75 किमी तक के लिए चार्ज किया जा सकता है। दूसरी तरफ सिंपल एनर्जी ने चार्जिंग टाइम की जानकारी नहीं दी, लेकिन कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि जब तक चाय और नाश्ता करेंगे ये 50% तक चार्ज हो जाएगा। ये हाइपर चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

दोनों में फीचर्स लगभग एक जैसे
ओला और सिंपल एनर्जी दोनों ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दे रही हैं। ये स्क्रीन मल्टीटास्किंग को सपोर्ट करती है। यानी इस पर स्कूटर की रेंज, स्पीड, बैटरी रिमाइंडर, कॉल डिटेल, म्यूजिक डिटेल, नेविगेशन जैसी कई डिटेल नजर आएंगी। दोनों स्कूटर ऐप से कनेक्ट होंगे। ऐप से भी इनके कई फीचर्स को ऑपरेट कर पाएंगे। खासकर ऐप की मदद से स्कूटर लॉक/अनलॉक होगा। इनमें जियो फेंसिंग सिक्योरिटी भी मिलेगी। जिससे आप अपने स्कूटर को ट्रैक कर पाएंगे। म्यूजिक सुनने के लिए दोनों स्कूटर में स्पीकर भी दिया गया है।

वैरिएंट और कीमत में अंतर
ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की S1 सीरीज के 3 मॉडल S1 एयर, S1 और S1 प्रो को लॉन्च किया है। इनकी शुरुआती कीमतें क्रमशः 84,999 रुपए, 99,999 रुपए और 1,24,999 रुपए है। हालांकि, इनमें बैटरी ऑप्शन के चलते कीमत बढ़ जाती है। दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई स्टेट में सब्सिडी के बाद इसकी कीमत कम हो जाती है। दूसरी तरफ सिंपल एनर्जी वन की कीमत 1,09,999 रुपए होगी। हालांकि, ये कीमत 2 साल पहले की हैं अब इसमें चेंजेस देखने को मिल सकता है।

ऐप पर पढ़ें