Hindi Newsऑटो न्यूज़Simple Energy One electric scooter price leaked before 15 august launch

आ रहा 240KM रेंज वाला सबसे दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, लॉन्चिंग से पहले कीमत लीक

इस साल का स्वतंत्रता दिवस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार के लिए खास रहने वाला है। एक ओर जहां Ola Electric स्कूटर 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है। वहीं, बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप Simple Energy भी अपना...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Aug 2021 12:55 PM
हमें फॉलो करें

इस साल का स्वतंत्रता दिवस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार के लिए खास रहने वाला है। एक ओर जहां Ola Electric स्कूटर 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है। वहीं, बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप Simple Energy भी अपना पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी दिन लॉन्च करेगी। स्कूटर का नाम Simple One होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह देश का सबसे शानदार रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जो फुल चार्ज में 240 किमी. तक चलेगा। 

सामने आई कीमत
लॉन्चिंग से पहले ही स्कूटर की कीमत लीक हो गई है। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूटर की कीमत 1.1 लाख रुपये से 1.2 लाख रुपये तक होगी। हालांकि यह कीमत एक्स-शोरूम होगी या ऑन-रोड, इस बारे में नहीं कहा जा सकता। इस कीमत पर Simple One का मुकाबला Ather 450X और 450 Plus जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ रहेगा। 

100kmph की टॉप स्पीड
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस काफी पावरफुल नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह स्कूटर Eco मोड में 240 किमी. तक सफर कर पाएगा और इसकी टॉप स्पीड 100 किमी. प्रति घंटा तक होगी। स्कूटर में 4.8kWh की बैटरी दी जा सकती है। फीचर्स के मामले में भी यह स्कूटर पीछे नहीं है। इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

सामान्य घरेलू चार्जर से स्कूटर को सिर्फ 40 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकेगा। फुल चार्ज होने में इसे करीब 1 घंटे 5 मिनट का समय लग सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है, जिससे महज 20 मिनट में ही बैटरी 50% तक चार्ज जाएगी। मात्र 3.6 सेकेंड में ही स्कूटर 0 से 100 kmph तक की रफ्तार पकड़ लेगा।

ऐप पर पढ़ें