Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield tops the sales chart in 251cc to 500cc motorcycle segment classic 350 is most popular

251 से 500cc मार्केट में Royal Enfield ने सबको पछाड़ा, सबसे ज्यादा बिक रहा यह मॉडल

होंडा, यामाहा, केटीएम, बजाज, जावा और कावासाकी जैसी कंपनियां रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने की पूरी कोशिश कर रही हैं। हालांकि 251 से 500 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में Royal Enfield ने अपना परचम लहराया हुआ...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 Dec 2020 07:20 PM
हमें फॉलो करें

होंडा, यामाहा, केटीएम, बजाज, जावा और कावासाकी जैसी कंपनियां रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने की पूरी कोशिश कर रही हैं। हालांकि 251 से 500 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में Royal Enfield ने अपना परचम लहराया हुआ है। यह इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बाइक्स बेचने वाली कंपनी बनी हुई है। अप्रैल से नवंबर 2020 तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो सेगमेंट के 95 फीसदी मार्केट पर रॉयल एनफील्ड का कब्जा है। 

Royal Enfield ने सबको पछाड़ा
कंपनी ने अप्रैल से नवंबर 2020 तक 3,11,388 मोटरसाइकिल्स की बिक्री की है, जो विरोधी कंपनियों से कई गुना ज्यादा है। इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर Bajaj + KTM रही हैं, जिन्होंने मिलकर सिर्फ 9,870 बाइक बेचीं। जहां रॉयल एनफील्ड का इस दौरान मार्केट शेयर 94.65 फीसदी रहा, वहीं बजाज केटीएम को सिर्फ 3 फीसदी पर संतोष करना पड़ा है। 

लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा रही है, जिसने कुछ महीनों पहले ही 350सीसी सेगमेंट में Honda Hness CB350 लॉन्च की। होंडा ने इन 8 महीनों में 251 से 500 सीसी सेगमेंट की 5,357 बाइक्स बेची हैं। इसी प्रकार चौथे पायदान पर TVS + BMW (2,189 यूनिट्स की बिक्री) और पांचवे पायदान पर महिंद्रा रही है। महिंद्रा इस सेगमेंट में MOJO 300 की बिक्री करती है, जिसने 179 बाइक्स बेची हैं।

सबसे ज्यादा बिक रहा यह मॉडल
रॉयल एनफील्ड की यूं तो सभी बाइक्स पॉप्युलर हैं, लेकिन ग्राहक सबसे ज्यादा Classic 350 को खरीद रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक को दो नए कलर्स-  Orange Ember और Metallo Silver में भी उतारा है। बाइक में 346 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रॉक, एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलता है, जो 19.1bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी Bullet 350 और हाल में आई Meteor 350 की भी बिक्री करती है। 

ऐप पर पढ़ें