Hindi NewsAuto NewsRoyal Enfield Super Meteor 650 Unveiled at EICMA 2022

बेहद खूबसूरत है रॉयल एनफील्ड की ये नई क्रूजर बाइक, हर सफर को बनाएगी आसान; देखें फोटोज

रॉयल एनफील्ड ने EICMA 2022 इवेंट में अपनी ऑल न्यू क्रूजर मोटरसाइकिल सुपर मीटियर 650 (Super Meteor 650) से पर्दा उठा दिया है। कंपनी काफी दिनों पहले से इस मोटरसाइकिल पर काम कर रही थी।

बेहद खूबसूरत है रॉयल एनफील्ड की ये नई क्रूजर बाइक, हर सफर को बनाएगी आसान; देखें फोटोज
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Nov 2022 09:56 AM
हमें फॉलो करें

रॉयल एनफील्ड ने EICMA 2022 इवेंट में अपनी ऑल न्यू क्रूजर मोटरसाइकिल सुपर मीटियर 650 (Super Meteor 650) से पर्दा उठा दिया है। कंपनी काफी दिनों पहले से इस मोटरसाइकिल पर काम कर रही थी। ये कंपनी की इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल GT के बाद 650cc वाला तीसरा मॉडल है। ये देखने में काफी हद तक बजाज एवेंजर से मिलती-जुलती नजर आती है। इस दमदार बाइक में दो एग्जॉस्ट (साइलेंसर) नजर आ रहे हैं। सुपर मीटियर 650 में 1,500mm के लंबे व्हीलबेस के साथ एक लो-प्रोफाइल दिया गया है, जिसका डिजाइन मीटियर 350 की तरह ही है। इस मोटरसाइकिल को दो वैरिएंट पेश किया गया है। जिनमें स्टैंडर्ड और टूरर शामिल हैं।

टूरर ट्रिम में एक लंबी विंडस्क्रीन, एक पिलर बैकरेस्ट, डुअल सीट, पैनियर, एक टूरिंग हैंडलबार और बड़े फुटपेग जैसे कई आराम-बढ़ाने वाले बिट्स मिलते हैं। यह मोटरसाइकिल एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है जो मीटियर 350 में मौजूद यूनिट की तरह दिखता है। इसके अलावा मेन क्लस्टर के साथ रॉयल एनफील्ड का ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम है। जहां हैडलैंप और टेललैंप में LED शामिल हैं। वहीं टर्न इंडिकेटर्स में बल्ब दिए हैं।

सुपर मीटियर 650 में इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल GT के जैसा ही 648cc, पैरेलल-ट्विन मोटर है। इसका इलेक्ट्रिक प्रोडक्शन 46.2bhp पर थोड़ा कम है जो 7,250rpm पर आता है। जबकि टॉर्क आउटपुट पहले की तरह 52Nm है। सुपर मीटियर 650 19-इंच और 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए हैं। जो 43mm अपसाइड-डाउन फोर्क और ड्यूल स्प्रिंग्स मिलते हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट में 320mm का डिस्क और रियर में 300mm का रोटर है।

ऐप पर पढ़ें