Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Interceptor 650 And Continental GT 650 Prices Increased more than 3000 rupee hike

Royal Enfield ने बढ़ाए Interceptor 650 और Continental GT 650 बाइक के दाम, जानिए नई कीमत

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने नए साल में अपनी दो बाइक की कीमतें बढ़ा दी हैं। इसमें Interceptor 650 और Continental GT 650 का नाम शामिल हैं। कंपनी ने इन बाइकों की कीमतों में 3000 रुपये से ज्यादा का...

Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान , नई दिल्लीSat, 16 Jan 2021 02:08 PM
share Share
Follow Us on

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने नए साल में अपनी दो बाइक की कीमतें बढ़ा दी हैं। इसमें Interceptor 650 और Continental GT 650 का नाम शामिल हैं। कंपनी ने इन बाइकों की कीमतों में 3000 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड अब इन दोनों 650cc मोटरसाइकिल में CEAT के बढ़िया टायर्स लगा के दे रही है। कंपनी ने भले ही इन दोनो बाइक्स की कीमतें बढ़ा दी हैं लेकिन इनके लुक और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है।

 

Royal Enfield Interceptor 650 की नई कीमत
रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 की मार्क थ्री, ऑरेंज क्रश और सिल्वर स्पेक्टर कलर ऑप्शन की कीमत 3009 रुपये बढ़कर अब 2,69,764 रुपये एक्स शोरूम हो गई है। जो पहले 2,66,755 रुपये थी। इसी तरह रैविशिंग रेड और बेकर एक्सप्रेस कलर की कीमत 3089 रुपये बढ़कर एक्स शोरूम 2,77,732 रुपये हो गई है, जो पहले 2,74,643 रुपये थी। ग्लिटर और डस्ट शेड वाले कलर का दाम 3220 रुपये बढ़कर 2,91,007 रुपये एक्स शोरूम हो गया है। पहले यह कीमत 2,87,787 रुपये थी।

 

 

Royal Enfield Continental GT 650 का नया दाम 
Continental GT 650 वेंचुरा ब्लू और ब्लैक मैजिक कलर वेरिएंट की कीमत 3167 रुपये बढ़कर अब 2,85,680 रुपये एक्स शोरूम हो गई है। वहीं आइस क्वीन और Dr Mayhem कलर बाइक की कीमत 3247 रुपये बढ़कर 2,93,648 रुपये एक्स शोरूम हो गई है। मिस्टर क्लीन कलर विकल्प को अब 3,06,923 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ख़रीदा जा सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें