Royal Enfield से लेकर Honda तक की, फरवरी महीने में लॉन्च होगी ये 5 दमदार बाइक्स
साल 2021 देश के ऑटो सेक्टर के लिए खासा रोमांचक होने वाला है। बीते साल कोरोना महामारी के चलते ऑटोमोबाइल बाजार में कई वाहन पेश नहीं हो सके थें, लेकिन अब कंपनियां बाजार में नए मॉडलों को लॉन्च करने के...

साल 2021 देश के ऑटो सेक्टर के लिए खासा रोमांचक होने वाला है। बीते साल कोरोना महामारी के चलते ऑटोमोबाइल बाजार में कई वाहन पेश नहीं हो सके थें, लेकिन अब कंपनियां बाजार में नए मॉडलों को लॉन्च करने के लिए खासी उत्सुक हैं। इस फरवरी महीने में Royal Enfield से लेकर Honda जैसी कई कंपनियां अपने वाहनों को पेश करने जा रही हैं। तो आइये जानते हैं उन बाइक्स के बारे में -
1. Royal Enfield Himalayan: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी मशहूर एड्वेंचर बाइक हिमालयन को नए अवतार में पेश करने जा रही है। हाल ही में इस कार की कीमत भी इंटरनेट लीक हुई थी। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत तकरीबन 2.51 लाख रुपये होगी। इसमें ट्रिपर नेविगेशन के साथ कुछ अन्य आधुनिक फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा। इसे तीन नए रंगों के साथ बाजार में उतारा जाएगा, जिसमें मिराज सिल्वर, पाइन ग्रीन और गेनाइट ब्लैक कलर शामिल है। इसमें कंपनी 411cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन प्रयोग किया जाएगा। जो कि 24.3bhp की पावर और 32Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह भी पढें: Scrappage Policy- महज 15 दिनों के भीतर लागू होगी स्क्रैप पॉलिसी
2. Triumph Trident 660: इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ट्रॉयम्प भी इस फरवरी महीने में अपनी सबसे किफायती बाइक Trident 660 को लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक को भारतीय बाजार में कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CKD) रूट से लाया जाएगा। इसकी कीमत तकरीबन 7 लाख रुपये हो सकती है। इसमें कंपनी 660cc की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग कर रही है, जो 80bhp की दमदार पावर और 64Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
3. Suzuki Hayabusa: जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई हायाबुसा बाइक का टीजर जारी किया है। इस बाइक को आगामी 5 फरवरी को आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा। इस बाइक को कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाया जा रहा है। हालांकि इसकी कीमत को कम से कम रखने की कोशिश की जाएगी, लेकिन जानकारों के अनुसार इसे 20 से 22 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इसमें नए हेडलैंप के साथ ही LED टेल लाइट्स और नए बॉडी ग्रॉफिक्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी इस बाइक में 1,340cc की क्षमता का दमदार 4 सिलिंडर युक्त DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग कर रही है जो कि 195PS की पावर और 155Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
4. Jawa 42 Black Edition: जावा बाजार में अपनी मशहूर बाइक 42 के नए ब्लैक एडिशन को फरवरी महीने में लॉन्च करेगी। इस नई बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई मौकों पर स्पॉट किया गया है। इसमें नए ब्लैक आउट एलॉय व्हील के साथ नए हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स हाउसिंग और नया एग्जॉस्ट पाइप सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में कुछ अन्य कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं जो कि इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाते हैं। इस बाइक में कंपनी ने 293cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है जो कि 26.5bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हाल ही में कंपनी ने अपने बाइक्स की कीमत में इजाफा किया था।
5. Honda CB350: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में अपनी नई आने वाली बाइक CB350 स्क्रैंबलर का नया टीजर जारी किया है। यह नई बाइक CB350 का कैफे रेसर मॉडल होगी। इसमें कंपनी 350cc की क्षमता का इंजन प्रयोग कर रही है, जो 21bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा, जानकारी के अनुसार इस बाइक की बिक्री होंडा बिग विंग डीलरशिप द्वारा बेचा जाएगा। इसे आगामी 16 फरवरी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा।
