रॉयल एनफील्ड जल्द लॉन्च करेगी गजब की गुरिल्ला मोटरसाइकिल, कंपनी ने कराया ट्रेडमार्क; इस दिन लॉन्च होगी न्यू जेनरेशन बुलेट
भारत में रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में एक 450cc मॉडल को ट्रेडमार्क कराया है। कंपनी ने गुरिल्ला 450 नाम से ट्रेडमार्क कराया है। इसे रोडस्टर 450 या स्क्रैम्बलर 450 के लिए उपयोग किए जाने की संभावना है।

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में गुरिल्ला 450 ब्रांड नाम को ट्रेडमार्क किया है। इस नए नाम का यूज अपकमिंग मोटरसाइकिल के लिए किया जा सकता है, जो अपकमिंग रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 पर बेस्ड होने की संभावना है। लेकिन, कौन सी 450cc रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल इस ब्रांड नाम का यूज करेगी, यह अभी तक साफ नहीं है। कंपनी ने इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं शेयर की है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 ट्रेडमार्क
खैर, अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि कौन सी मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 ट्रेडमार्क का यूज करेगी। हालांकि, यह नाम से पता चलता है कि इसका उपयोग हिमालयन 450 के रोडस्टर या स्क्रैम्बलर डेरिवेटिव के लिए किया जा सकता है। फिलहाल, रॉयल एनफील्ड भारत और यूरोप में रोडस्टर 450 का टेस्टिंग कर रही है, लेकिन स्क्रैम्बलर 450 के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इससे हमें विश्वास होता है कि गुरिल्ला 450 नेमप्लेट का यूज रोडस्टर 450 के लिए किया जा सकता है।
रॉयल एनफील्ड जल्द लॉन्च करेगी नई बुलेट
इसके अलावा रोडस्टर 450 हिमालयन 450 के बाद भारत में लॉन्च होने वाली बाइक्स में होगी। हिमालयन 450 से पहले रॉयल एनफील्ड नेक्स्ट जेनरेशन की बुलेट 350 को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसे कंपनी चेन्नई में 3 सितंबर 2023 को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसकी बुकिंग 1 सितंबर से शुरू कर सकती है।
रेंज और पावर में पहले ही दमदार थी ये इलेक्ट्रिक बाइक, अब नया कलर भी ग्राहकों को अपनी तरफ खींचेगा
