Royal Enfield की सबसे किफायती क्रूजर Meteor 350 हुई और भी महंगी! कंपनी ने इतनी बढ़ाई बाइक की कीमत
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने हाल ही में बाजार में अपनी सबसे किफायती क्रूजर बाइक Meteor 350 को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने नए साल के शुरूआत के साथ ही इस बाइक की कीमत...

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने हाल ही में बाजार में अपनी सबसे किफायती क्रूजर बाइक Meteor 350 को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने नए साल के शुरूआत के साथ ही इस बाइक की कीमत में इजाफा कर दिया है। जब से इस बाइक को बाजार में उतारा गया है तब से पहली बार इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है।
कितनी बढ़ी है कीमत: Royal Enfield Meteor 350 भारतीय बाजार में कुल तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसें फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा शामिल है। इसके बेस वैरिएंट फायरबॉल की कीमत अब 1,78,744 रुपये हो गई है। इस वैरिएंट में कंपनी ने 2,927 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। वहीं Stellar वैरिएंट की कीमत में 3,010 रुपये का इजाफा किया है और अब इसकी कीमत 1,84,377 रुपये हो गई है। वहीं टॉप वैरिएंट Supernova की कीमत में 3,146 रुपये का इजाफा किया गया है और अब इसकी कीमत 1,93,656 रुपये हो गई है।
यह भी पढें: Simple Energy लॉन्च करने जा रहा है पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगी 240Km
कंपनी ने इस बाइक की कीमत में इजाफा करने के अलावां इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने 350cc की क्षमता का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 20.48PS की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें कंपनी ने 15 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है।
मिलते हैं यह खास फीचर्स: Meteor 350 में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे अपने कीमत में सबसे किफायती क्रूजर बाइक बनाते हैं। इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि स्मार्टफोन से भी कनेक्ट हो सकता है। इसके अलावां इसमें स्विचगियर और USB चार्जिंग भी दिया गया है। डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED टेल लाइट्स इस बाइक के लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।