फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोभोपाल की इस कंपनी ने मार्केट में दो गजब के इलेक्ट्रिक स्कूटर किए लॉन्च, 140km तक की रेंज और कीमत बहुत कम!

भोपाल की इस कंपनी ने मार्केट में दो गजब के इलेक्ट्रिक स्कूटर किए लॉन्च, 140km तक की रेंज और कीमत बहुत कम!

भोपाल स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप एनिग्मा (Engima) ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। मार्केट में लॉन्च हुए नए Crink V1 और GT450 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बेहतरीन हैं।

भोपाल की इस कंपनी ने मार्केट में दो गजब के इलेक्ट्रिक स्कूटर किए लॉन्च, 140km तक की रेंज और कीमत बहुत कम!
Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 25 May 2023 10:47 PM
ऐप पर पढ़ें

भोपाल स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप एनिग्मा (Engima) ऑटोमोबाइल्स ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर क्रिंक वी1 (Crink V1) और जीटी450 प्रो (GT450 Pro) लॉन्च किए हैं। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से ही बिक्री पर क्रिंक और GT450 के हाई-स्पीड वैरिएंट हैं। एनिग्मा जीटी450 प्रो की कीमत 89,000 रुपये है, जबकि क्रिंक वी1 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 94,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं और पहले 1,000 ग्राहकों तक ही लिमिटेड रहेंगी। 

हीरो-हार्ले की पहली बाइक से उठा पर्दा, ये कई गजब के फीचर्स से है लैस; डुअल ABS और 440cc इंजन के अलावा बहुत कुछ खास

एंजिमा क्रिंक V1 की खासियत

एंजिमा क्रिंक V1 72V वैरिएंट में उपलब्ध है और रेट्रो स्टाइल के साथ आती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज पर 140 किमी. तक 70 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ाया जा सकता है। मॉडल के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक देखने को मिलती है। 2.5 kWh बैटरी पैक को चार्ज करने पर 3.5 घंटे का समय लगता है।

Enigma GT 450 Pro की खासियत

वहीं, Enigma GT 450 Pro ईवी 40 AH LPF बैटरी के साथ आती है, जो सिंगल चार्ज पर 120 किमी की रेंज ऑफर करती है। ये स्कूटर 60 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। इसकी चार्जिंग टाइम 3.5 घंटे है।

ऑनलाइन बुकिंग कब होगी?

नए एनिग्मा ई-स्कूटर रेंज के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और ग्राहक जल्द ही कंपनी की वेबसाइट पर किसी भी वाहन को ऑनलाइन बुक कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि पूरी रेंज FAME II पॉलिसी का अनुपालन करती है।

हीरो ला रही 4 गजब की मोटरसाइकिल, इस लाइन में नई करिज्मा बाइक भी तैयार; सब्र करने वालों को मिलेंगी ये पैसा वसूल बाइक्स

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें