रेंज और पावर में पहले ही दमदार थी ये इलेक्ट्रिक बाइक, अब नया कलर भी ग्राहकों को अपनी तरफ खींचेगा
रिवोल्ट ने अपनी RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए नया स्टील्थ ब्लैक पेंट स्कीम का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 6वीं एनीवर्सरी के मौके पर लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.18 लाख रुपए है।

रिवोल्ट ने अपनी RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए नया स्टील्थ ब्लैक पेंट स्कीम का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 6वीं एनीवर्सरी के मौके पर लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपए है। इस न्यू पेंट स्कीम में RV400 के मौजूदा मॉडल की तरह वैसा ही रखा गया है। इसमें LED हेडलाइट के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन भी मिलता रहेगा। इसमें टैंक एरिया के पास स्टोरेज मिलता है। फॉक्स एग्जॉस्ट साउंड के लिए राइडर फुटपेग के पास स्पीकर दिए हैं।
रिवोल्ट RV400 ईवी के फीचर्स
रिवोल्ट RV400 EV मोटरसाइकिल में 3KW (मिड ड्राइव) मोटर मिलती है, जिसे 72V, 3.24KWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है। बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे तक है। बाइक सिंगल चार्जिंग में 150 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) की दूरी तय करने में सक्षम है। इसे 15A के नॉर्मल सॉकेट से फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।
मारुति अभी भी बेच रही है ऑल्टो 800, ये कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड; बस इतनी है कीमत और गजब का माइलेज
आपको कंप्लीट बाइट डायगनॉस्टिक, बैटरी स्टेट्स, राइड स्टैटिस्टिक्स और सबसे नजदीकी रिवॉल्ट स्विच स्टेशन की जानकारी देता है जिससे आप बैटरी स्वैप कर सकते हैं। बाइक में 3 राइडिंग मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं। सस्पेंशन सिस्टम में अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क्स अप-फ्रंट के साथ-साथ रियर में पूरी तरह से एडजस्टेबल मोनोशॉक शामिल हैं।
7 दिन रुक गए तो बेहतर बाइक और कार मिल जाएगी, ये 3 मॉडल आ रहे; नई रॉयल एनफील्ड भी शामिल
कंपनी का कहना है कि यह भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जो ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर बेस्ड है। इसमें कई स्मार्ट फीचर है जैसे रिमोट स्मार्ट सपोर्ट, रियल टाइम इंफॉर्मेंशन, जियो फेंसिंग, ओटीए अपडेट सपोर्ट, बाइक लोकेटर जैसे कई स्मार्ट फीचर शामिल है। इसके कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.revoltmotors.com पर जाकर बुक कर सकते हैं। इस बाइक को 2999 की EMI पर भी खरीद सकते हैं।
