Hindi NewsAuto NewsRenault Triber s Teaser Video released Know Its Specialty and Launch time

रेनो ट्राइबर का टीजर वीडियो जारी, जानें इसकी खासियत और कब होगी लॉन्च

रेनो इन दिनों नई सब-4 मीटर एमपीवी ट्राइबर पर काम रही है। हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर वीडियो जारी किया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसे जुलाई 2019 में लॉन्च किया जाएगा। हुंडई ने तीन...

रेनो ट्राइबर का टीजर वीडियो जारी, जानें इसकी खासियत और कब होगी लॉन्च
नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम Tue, 21 May 2019 06:28 PM
हमें फॉलो करें

रेनो इन दिनों नई सब-4 मीटर एमपीवी ट्राइबर पर काम रही है। हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर वीडियो जारी किया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसे जुलाई 2019 में लॉन्च किया जाएगा।

हुंडई ने तीन इंजन विकल्पों के साथ 'वेन्यू' को भारतीय बाजार में उतारा

cardekho.com के मुताबिक, रेनो ट्राइबर में क्या खासियतें हैं, जानेंगे यहां:-

  • कंपनी के अनुसार रेनो ट्राइबर को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, लेकिन ये भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह क्विड वाले सीएमएफ-ए प्लेटफार्म पर बेस्ड हो सकती है।
  • रेनो कारों की रेंज में इसे क्विड और डस्टर के बीच पोजिशन किया जाएगा।
  • कुछ समय पहले इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कैमरे में कैद हुई कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइटें और 15 इंच के व्हील दिए गए थे।
  • कार का केबिन ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर लेआउट में होगा, प्रीमियम अहसास लाने के लिए इस पर सिल्वर हाइलाइटर दिए जाएंगे। इस में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और चार एयरबैग मिलेंगे।
  • अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ट्राइबर 7-सीटर लेआउट में आएगी। चर्चाएं हैं कि इसकी तीसरी रो को आप जरूरत के हिसाब से हटा भी सकेंगे।
  • रेनो ट्राइबर में क्विड वाला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इस में मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा जा सकता है।
  • रेनो ट्राइबर को डीज़ल इंजन के साथ पेश किया जाएगा या नहीं, इसके बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
  • रेनो ट्राइबर की कीमत 5.5 लाख रूपए से 7 लाख रूपए के बीच हो सकती है।
  • रेनो ट्राइबर के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। यह डैटसन गो प्लस और मारुति अर्टिगा के बीच का स्पेस भरेगी।
     

ऐप पर पढ़ें