फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटोऑल्टो, सेलेरियो से क्विड तक; जानिए 20 पॉपुलर शहरों में कब मिलेगी इन 5 कारों की डिलीवरी

ऑल्टो, सेलेरियो से क्विड तक; जानिए 20 पॉपुलर शहरों में कब मिलेगी इन 5 कारों की डिलीवरी

आप इस महीने अपने लिए हैचबैक लेने का प्लान कर रहे हैं, तब उसका वेटिंग पीरियड का भी बता होना चाहिए। कई बार कार का मॉडल आपके शहर में महंगा होता है, लेकिन आसपास वाले शहर में सस्ता मिल जाता है।

ऑल्टो, सेलेरियो से क्विड तक; जानिए 20 पॉपुलर शहरों में कब मिलेगी इन 5 कारों की डिलीवरी
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 17 Mar 2023 10:58 AM
ऐप पर पढ़ें

आप इस महीने अपने लिए हैचबैक लेने का प्लान कर रहे हैं, तब उसका वेटिंग पीरियड का भी बता होना चाहिए। कई बार कार का मॉडल आपके शहर में महंगा होता है, लेकिन आसपास वाले शहर में सस्ता मिल जाता है। हम यहां पर आपको 5 हैचबैक मॉडल मारुति ऑल्टो 800, मारुति ऑल्टो K10, मारुति सेलेरियो, मारुति एस-प्रेसो और रेनो क्विड के वेटिंग पीरियड के बारे में बता रहे हैं। इसके लिए हमने देशभर के 20 शहरों को सिलेक्ट किया है। इसमें नई दिल्ली, बेंगलुरू, मुबंई, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, गुरुग्राम, लखनऊ, कोलकाता, ठाणे, सूरत, गाजियाबाद, चंडीगढ़, कोयम्बटूर, पटना, फरीदाबाद, इंदौर और नोएडा शामिल है।

सबसे पहले बात करते हैं नई दिल्ली, बेंगलुरू, मुबंई, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई और जयपुर की, तो इन 7 शहरों में ऑल्टो 800 पर सबसे कम वेटिंग नई दिल्ली, ऑल्टो K10 पर सबसे कम वेटिंग बेंगलुरु में 2 महीने का है। सेलेरियो पर सबसे कम वेटिंग पीरियड नई दिल्ली में है। इसी तरह एस-प्रेसो पर सबसे कम वेटिंग पीरियड 1 से 2 महीने का पुणे में है। रेनो क्विड पर सबसे कम वेटिंग पीरियड नई दिल्ली, बेंगलुरू और हैदराबाद में है।

सिर्फ 21 दिन में 1 साल की वेटिंग पर पहुंचने वाली कार शोरूम पहुंची, देखने के लिए लोगों की लगी लाइन

अब बात करें अहमदाबाद, गुरुग्राम, लखनऊ, कोलकाता, ठाणे, सूरत और गाजियाबाद तो इन 7 शहरों में ऑल्टो 800 पर सबसे कम वेटिंग गाजियाबाद, ऑल्टो K10 पर सबसे कम वेटिंग लखनऊ और ठाणे में 2 महीने का है। सेलेरियो पर सबसे कम वेटिंग पीरियड गाजियाबाद में है। इसी तरह एस-प्रेसो पर सबसे कम वेटिंग पीरियड 1 से 2 महीने का अहमदाबाद में है। रेनो क्विड पर सबसे कम वेटिंग पीरियड गुरुग्राम में है।

इस सस्ती 7 सीटर कार ने मारुति की लग्जरी XL6 को सेल्स में पछाड़ा, दोनों के बीच 5 लाख रुपए का अंतर

अब बात करें चंडीगढ़, कोयम्बटूर, पटना, फरीदाबाद, इंदौर और नोएडा की तो इन 6 शहरों में ऑल्टो 800 पर सबसे कम वेटिंग पटना, ऑल्टो K10 पर सबसे कम वेटिंग कोयम्बटूर और इंदौर में 2 महीने का है। सेलेरियो पर सबसे कम वेटिंग पीरियड कोयम्बटूर में है। इसी तरह एस-प्रेसो पर सबसे कम वेटिंग पीरियड 1.5 से 2 महीने का पटना में है। रेनो क्विड पर सबसे कम वेटिंग पीरियड नोएडा में एक सप्ताह का है।