Hindi Newsऑटो न्यूज़Renault Kwid facelift to launch in September 2019 with these features

नए अवतार में सितंबर में लॉन्च होगी रेनो की ये कार, मिलेंगे ये काम के फीचर्स

रेनो इंडिया अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबैक क्विड को फेसलिफ्ट अपडेट देने जा रही है। क्विड फेसलिफ्ट को सितंबर 2019 में लॉन्च किया जाएगा। क्विड के फेसलिफ्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका...

नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम Tue, 27 Aug 2019 07:26 PM
हमें फॉलो करें

रेनो इंडिया अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबैक क्विड को फेसलिफ्ट अपडेट देने जा रही है। क्विड फेसलिफ्ट को सितंबर 2019 में लॉन्च किया जाएगा। क्विड के फेसलिफ्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

cardekho.com के मुताबिक, ऐसे में इससे जुड़ी कुछ जान​कारियां हमनें यहां साझा की हैं। देखिये, कैसा होगा क्विड का फेसलिफ्ट अवतार ये जानेंगे यहां:-

Renault Triber: कल लॉन्च होगी सबसे सस्ती 7 सीटर कार, जानें क्या हैं फीचर्स

  • अपकमिंग रेनो क्विड फेसलिफ्ट का फ्रंट प्रोफाइल इसके इलेक्ट्रिक वर्जन केज़ेड-ई पर बेस्ड है। 
  • इसमें डे-टाइम रनिंग लैंप्स को हैडलैंप के ऊपर पोजिशन किया गया है। 
  • कंपनी द्वारा इसके रियर बंपर को अपडेट करने के साथ टेललैंप में भी एलईडी एलिमेंट दिए जाने की उम्मीद की जा रही है।
  • कार के केबिन में रेनो ट्राइबर वाला इंस्टरुमेंट क्लस्टर और 8 इंच की टचस्क्रीन दिए जाने की उम्मीद है। 
  • कार के सेंटर कंसोल को भी अपडेट दिया जा सकता है। 
  • सेफ्टी के लिहाज़ से क्विड के इस अपडेट मॉडल में रेनो ड्यूल फ्रंट एयरबैग का फीचर दे सकती है। इसके मौजूदा मॉडल में केवल ड्राइवर के लिए ही ये फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है। 
  • क्विड के ब्राज़ील वाले मॉडल की तरह कंपनी इसके अपकमिंग फेसलिफ्ट मॉडल में 4 एयरबैग का फीचर भी दे सकती है। 
  • रेनो क्विड फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे।
  • इसके मौजूदा मॉडल में 800 सीसी व 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। 
  • 800 सीसी इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जबकि 1.0 लीटर इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल एवं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। 
  • रेनो ने क्विड फेसलिफ्ट के इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट नहीं किया है। इसका फेसलिफ्ट मॉडल बीएस4 इंजन के साथ ही आएगा। 

लॉन्च के बाद रेनो क्विड फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति की अपकमिंग हैचबैक एस प्रेसो से होगा। इस कार को सितंबर के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा क्विड पहले की तरह मारुति सुज़ुकी अल्टो और डैटसन गो को टक्कर देती नज़र आएगी। 
 

ऐप पर पढ़ें