भारत में हुई रेंज रोवर इवोक की एंट्री, कार के अंदर आएगी 5-स्टार होटल वाली फीलिंग; इतनी है कीमत
लग्जरी सेगमेंट की कार बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी लैंड रोवर ने भारत में अपनी मोस्ट अवेटेड रेंज रोवर इवोक (Range rover Evoque) का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
प्रीमियम सेगमेंट की कार बनाने वाली दिग्गज ब्रिटिश कंपनी लैंड रोवर ने आखिरकार भारत में अपडेटेड रेंज रोवर इवोक (Range Rover Evoque) को लॉन्च कर दिया। अपडेट रेंज रोवर इवोक के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। हालांकि, लॉन्च हुई लेटेस्ट रेंज रोवर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह सिंगल डायनामिक SE ट्रिम में उपलब्ध है। आइए जानते हैं लॉन्च हुई अपडेटेड रेंज रोवर के बारे में विस्तार से।
इतनी है कार की कीमत
बता दें कि कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। लेटेस्ट रेंज रोवर में री-डिजाइन की गई ग्रिल, न्यू एलईडी रनिंग लैंप सिग्नेचर के साथ नए सुपर-स्लिम एलईडी हेडलैंप, नए लाल ब्रेक कैलिपर्स और अलॉय व्हील का एक नया ट्विन टेन स्पोक डिजाइन दिया गया है। ग्राहक इसे कोरिंथियन ब्रॉन्ज और ट्रिबेका ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। बता दें कि अपडेटेड रेंज रोवर इवोक की (एक्स-शोरूम) कीमत 67.90 लाख रुपये है।
कुछ ऐसी है कार की केबिन
अपडेटेड रेंज रोवर में ग्राहकों को बिल्कुल नया 11.4-इंच का राउंडेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग दिया गया है। इसके अलावा, नई रेंज रोवर कार में एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। वहीं, कार में हवादार फ्रंट सीटें, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलता है।
9-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है कार
ग्राहकों को कार में ग्राहकों को दो इंजन ऑप्शन मिलता है। पहला 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट जो 247hp की अधिकतम पावर और 365Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं, दूसरा 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल जो 201hp की अधिकतम पावर और 430 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। दोनों इंजनों में बेल्ट इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलता है जो 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होता है।
(फोटो क्रेडिट- X)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।