Hindi Newsऑटो न्यूज़Porsche 718 Cayman GTS 718 Boxster GTS cars launched in India

Porsche ने भारत में लॉन्च की 2 स्पोर्ट्स कार, कीमत और फीचर्स कर देंगे हैरान

प्रीमियम लग्जरी कार मैनुफेक्चरर पोर्श (Porsche) ने भारत में मिड-इंजन स्पोर्ट्स कार रेंज के 2 नए मॉडल 718 केमैन जीटीएस 4.0 (718 Cayman GTS 4.0) को 1,46,50,000 रुपए (एक्स-शोरूम) और 718 बॉक्सस्टर जीटीएस...

Tejeshwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Jan 2022 08:01 PM
हमें फॉलो करें

प्रीमियम लग्जरी कार मैनुफेक्चरर पोर्श (Porsche) ने भारत में मिड-इंजन स्पोर्ट्स कार रेंज के 2 नए मॉडल 718 केमैन जीटीएस 4.0 (718 Cayman GTS 4.0) को 1,46,50,000 रुपए (एक्स-शोरूम) और 718 बॉक्सस्टर जीटीएस 4.0 (718 Boxster GTS 4.0) को 1,49,78,000 रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च कर दिया है। पोर्श 718 केमैन (Porsche 718 Cayman) 2 डोर वाला कूप मॉडल है जबकि पोर्श 718 बॉक्सटर (Porshe 718 Boxter) 2 डोर कैब्रियोलेट के साथ आता है।

porsche 718 boxster gts 4 0

एक्सटीरियर

इन स्पोर्ट्स कारों के लेटेस्ट बदलावों में इसके एक्सटीरियर में एलईडी डीआरएलएस के साथ टिंटेड एलईडी हेडलैंप, जीटीएस-स्पेशल फ्रंट एप्रन, 20-इंच साटन ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक एक्सटर्नल एयरब्लेड्स, बड़े एयर इंटेक और ब्लैक फ्रंट स्पॉइलर चीजें शामिल हैं।

porsche 718 boxster gts 4 0

इंजन

4.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड छह-सिलेंडर फ्लैट इंजन वाला GTS 4.0 मॉडल 430 एनएम पीक टॉर्क के साथ 395 बीएचपी की टॉप पावर बैक अप देने के लिए रेट किया गया है। इंजन सात-स्पीड पीडीके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। दोनों नए मॉडल पोर्श स्टेबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल, टॉर्क वेक्टरिंग, इलेक्ट्रोमैकेनिकल पावर स्टीयरिंग, लॉन्च कंट्रोल और स्पोर्ट क्रोनो पैकेज जैसी सेफ्टी के साथ आते हैं। इसके अलावा, नई पोर्श 718 जीटीएस कारों में पीएएसएम (पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट) स्पोर्ट्स सस्पेंशन के साथ स्टिफर स्प्रिंग्स, स्टिफर एंटी-रोल बार भी मिलते हैं। 

porsche 718 boxster gts 4 0

फीचर्स

दोनों नए पोर्श मॉडल में पोर्शे कम्युनिकेशन मैनेजमेंट (पीसीएम) के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, इसमें 4.6-इंच कलर स्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।

porsche 718 boxster gts 4 0

ऐप पर पढ़ें