Hindi Newsऑटो न्यूज़Paul Walker 1973 Porsche 911 Carrera RS 2-7 To Be Auctioned Off At Monterey Car Week

जिस कार को पॉल वॉकर ने बिना देखे खरीदा था, अब होगी उसकी नीलामी; ये 1973 की सबसे तेज-तर्रार कार

आपने हॉलीवुड मूवी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' तो देखी ही होगी। फिल्म में एक्टर पॉल वॉकर को कई तेज-तर्रार कारों के शौकीन थे। वे रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी ऐसी ही कारें पसंद करते थे।

जिस कार को पॉल वॉकर ने बिना देखे खरीदा था, अब होगी उसकी नीलामी; ये 1973 की सबसे तेज-तर्रार कार
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 Aug 2022 08:43 AM
हमें फॉलो करें

आपने हॉलीवुड मूवी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' तो देखी ही होगी। फिल्म में एक्टर पॉल वॉकर को कई तेज-तर्रार कारों के शौकीन थे। वे रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी ऐसी ही कारें पसंद करते थे। उनके पास एक 1973 मॉडल की पोर्श 911 करेरा (Porsche 911 Carrera) कार भी थी। जिसकी कीमत 2.7 करोड़ रुपए थी। अब इस कार को मोंटेरे कार वीक इवेंट के दौरान नीलाम किया जाएगा। ये नीलामी 18 से 20 अगस्त के बीच होगी। बता दें कि नवंबर 2013 में कैलिफोर्निया में एक कार हादसे के दौरान पॉल वॉकर की मौत हो गई थी। पॉल उस समय अपने दोस्त की पोर्शे कार से एक चैरिटी इवेंट में जा रहे थे। पॉल सिर्फ 40 साल के थे।

1973 में लॉन्च होने वाली दुनिया की सबसे तेज कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1973 में जब यह पोर्श 911 करेरा बाजार में पेश की गई थी, तब यह दुनिया की सबसे तेज जर्मन कार हुआ करती थी। यह 1963 में पेश हुई पोर्श का फेसलिफ्ट मॉडल थी। इसमें 2.7 लीटर फ्लैट इंजन मिलता था, जो 210hp की पावर बनाता था। कार्सकूप्स के मुताबिक, इसकी टॉप स्पीड 239km/h थी। यह 6.3 सेकेंड में 100km/h की रफ्तार पकड़ सकती थी। भारत में पोर्श करेरा 911 की एक्स शोरूम कीमत 1.7 करोड़ रुपए से शुरू होती है। इसमें 379hp की पावर और 450Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है।

'डकटेल' रियर स्पॉइलर वाली दुनिया की पहली कार
उस वक्त पोर्श 911 करेरा दुनिया की पहली कार थी जिस पर 'डकटेल' रियर स्पॉइलर दिया गया था। पोर्श की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने 911 करेरा के 1973 मॉडल की 1.98 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था। साल 1977 में यह कार 3.3 लीटर के टर्बो इंजन के साथ बाजार में आई, जो 300hp की पावर के साथ अपने सेगमेंट की सबसे बेस्ट कार बन गई थी।

पॉल वॉकर ने बिना देखे खरीद ली थी ये कार
साल 2011 में वॉकर ने 'टुनाइट शो' में अपनी इस कार के बारे में कहा था कि वह इस कार को खरीदने के लिए बहुत उत्साहित थे। उन्होंने इस कार को बिना देखे और टेस्ट ड्राइव लिए ही खरीद लिया था। माना जा रहा है कि वॉकर की इस कार की नीलामी में कीमत कई गुना बढ़ जाएगी। वॉकर की यह पोर्श 911 करेरा 93,774 किलोमीटर चल चुकी है।

ऐप पर पढ़ें