ये हैं पाकिस्तान की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल, कीमत कर देगी हैरान
पाकिस्तान में भी भारत की तरह मोटरसाइकिल को खूब पसंद किया जाता है। इसके पीछे मोटरसाइकिल की माइलेज, कम कीमत और चलाने में उसका कंफर्टेबल होना है। पाकिस्तान में लोग एटलस होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल को खुब...

इस खबर को सुनें
पाकिस्तान में भी भारत की तरह मोटरसाइकिल को खूब पसंद किया जाता है। इसके पीछे मोटरसाइकिल की माइलेज, कम कीमत और चलाने में उसका कंफर्टेबल होना है। पाकिस्तान में लोग एटलस होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल को खुब पसंद करते है। पाकिस्तान में एटलस होंडा सबसे बड़ी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी है।
यह भी पढ़ें- हो गया बवाल! कार को लेकर कस्टमर ने किया यह काम, इस बड़ी कंपनी को देनी पड़ी सफाई
सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल
पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Honda CD 70 है। Honda CD 70 ज्यादा माइलेज और हाई पर्फोर्मेंस वाली बाइक है। यह 4 स्ट्रोक और 70 सीसी इंजन के साथ आती है और एक लीटर पेट्रोल में 40 किमी की एवरेज देती है। इसमें 8.5 लीटर का पेट्रोल क्षमता वाला टेंक है। होंडा ने पाकिस्तान में इसके 2022 मॉडल को 101 बदलावों के साथ फिर बाजार में उतारा है। इनमें से 43 बदलाव इंजन डिपार्टमेंट में हैं जबकि 58 बदलाव बाइक के फ्रेम में हैं। पाकिस्तान में इसकी कीमत 97900 रुपए (पीकेआर) है।
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल
दिसंबर 2021 के आंकड़ों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर देश में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल रही । कंपनी ने दिसंबर महीने में इसकी 2,26,759 की बिक्री की जो दिसंबर 2020 में इसी अवधि के दौरान 1,94,930 यूनिट्स से कही ज्यादा है।
होंडा एक्टिवा दिसंबर महीने में दूसरे नंबर पर रही। होंडा ने एक्टिवा के दिसंबर महीने में 104417 यूनिट्स बेचे जो दिसंबर 2020 में इसी अवधि के दौरान 1,34,077 यूनिट्स से कम है। इसके बाद हीरो एचएफ डीलक्स 83,080 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही, जिसने दिसंबर 2020 में 1,41,168 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
यह भी पढ़ें- जब शोरूम से नीचे लटक गई Mahindra Thar, वीडियो देख लोगों ने बताया- Off Road टेस्ट
बेस्ट सेलिंग बाइक मोटरसाइकिल की कीमत
हीरो स्प्लेंडर पल्स अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है जिसे कंपनी ने पांच वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इस बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें दिया गया है 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।
यह भी पढ़ें- इस कंपनी ने लॉन्च की दमदार ई-साइकिल, फुल चार्ज में चलेगी 100KM, जानें कीमत
यह इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये हीरो स्प्लेंडर प्लस 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है, हीरो स्प्लेंडर प्लस की शुरुआती कीमत 64,850 रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 70,710 रुपये हो जाती है।