Hindi Newsऑटो न्यूज़Over 2 Lakh Pending Bookings For Mahindra XUV700 and Scorpio In India

इन 2 SUV को मिल रही नॉनस्टॉप बुकिंग, अब तक 2 लाख ऑर्डर पेंडिंग; खरीदने से पहले वेटिंग जान लीजिए

देश के SUV सेगमेंट में महिंद्रा की गाड़ियों की धमाकेदार डिमांड चल रही है। इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं इसकी दो SUV पर 2 लाख ऑर्डर पेंडिंग हो चुके हैं। इनकी सेलिंग में 61% की बढ़ोतरी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Nov 2022 06:48 PM
हमें फॉलो करें

देश के SUV सेगमेंट में महिंद्रा की गाड़ियों की धमाकेदार डिमांड चल रही है। इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं इसकी दो SUV पर 2 लाख ऑर्डर पेंडिंग हो चुके हैं। जी हां, कंपनी की स्कॉर्पियो और XUV700 को खरीदने से पहले आपको इनके पेंडिंग ऑर्डर के बारे में जान लीजिए। दरअसल, महिंद्रा ने न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो एन के साथ अपडेटेड स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च कर चुकी है। इन दोनों की सेलिंग में 61% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इन दोनों SUV की हाई डिमांड के चलते इनके बुकिंग का पेंडिंग ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।

स्कॉर्पियो और XUV700 की डिमांड हाई

बीते साल अक्टूबर-नवंबर के दौरान स्कार्पियो की 3,304 यूनिट्स बिकी थीं। जो इस बार 125% की बढ़ोतरी के साथ 7,438 यूनिट पर पहुंच गई। ये अक्टूबर 2022 में घरेलू बाजार में ब्रांड के लिए दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी थी। इसके अलावा XUV700  की ब्रिकी में भी काफी बढ़ोतरी देखी गई है। अभी महिंद्रा के पास स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक के लगभग 1.3 लाख से अधिक के ऑर्डर है। इसके Z6 और Z8 वैरिएंट के लिए 24 महीने की वेटिंग पीरियड है। जबकि Z4 में 21 महीने तक की वेटिंग पीरियड चल रहा है।

महिंद्रा हर महीने स्कॉर्पियो (एन और क्लासिक) की मिलाकर करीब 17,000 यूनिट्स बेच रही है। दूसरी तरफ, XUV700 के बेस MX और AX पेट्रोल वैरिएंट का वेटिंग पीरियड दो महीने से कम है। लेकिन इसके डीजल ट्रिम्स के लिए वेटिंग पीरियड 10 महीने से ज्यादा है। कंपनी ने पिछले महीने XUV700 की 5,815 यूनिट्स सेल कीं। कंपनी के पास इसके 80,000 से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो N के फीचर्स

कंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है। जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है। इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।

SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं।

इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, क्रूज मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

महिंद्रा XUV700 के फीचर्स

ये दो ट्रिम्स MX और AX में उपलब्ध है। बाद वाले ट्रिम को तीन वेरिएंट- AX3, AX5, और AX7 में बांटा गया है। यह 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में आती है। खास बात है कि यह एसयूवी ADAS फीचर्स के साथ आती है। जिसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट और इमरजेंसी ऑटोनॉमस ब्रेकिंग शामिल हैं। वेरिएंट के आधार पर, XUV700 में एक ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है। इसमें सोनी सराउंड साउंड सिस्टम, 360-कैमरा सेटअप, एक ड्राइवर-साइड नी एयरबैग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलता है।

एसयूवी में बड़ा पेनॉरेमिक सनरूफ शामिल है जिसे स्काई रूफ भी कहा जाता है। इंटीरियर में डुअल एचडी स्क्रीन दी जाती है, जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले एक साथ जुड़ा है। साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें 12 स्पीकर्स के साथ 3D Sound Technology दी गई है।

XUV700 में दो इंजन ऑप्शन- 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल मिलता है। इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 6-स्पीड मैनुअल शामिल हैं। इसका पेट्रोल इंजन 200 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 185 PS की पावर और 450 Nm तक का टॉर्क देता है। डीजल इंजन के साथ तीन ड्राइव मोड "Zip", "Zap" और "Zoom" भी मिलते हैं। 

ऐप पर पढ़ें