फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटो3 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ला रही OLA, ये रही इनके नाम, रेंज और कीमत की पूरी डिटेल

3 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ला रही OLA, ये रही इनके नाम, रेंज और कीमत की पूरी डिटेल

ओला इलेक्ट्रिक बहुत जल्द नया धमाका करने को तैयार है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला का दबदबा कायम हो चुका है। हर महीने कंपनी करीब 20 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है।

3 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ला रही OLA, ये रही इनके नाम, रेंज और कीमत की पूरी डिटेल
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 04 Feb 2023 05:01 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ओला इलेक्ट्रिक बहुत जल्द नया धमाका करने को तैयार है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला का दबदबा कायम हो चुका है। हर महीने कंपनी करीब 20 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है। ऐसे में खुद को इस सेगमेंट में मजबूत करने और अपने पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने के लिए वो अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने वाली है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही अपनी 3 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने वाली है। इस रिपोर्ट में इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को भी बताया गया है।

91 मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इन इलेक्ट्रिक बाइक के नाम ओला आउट ऑफ द वर्ल्ड, ओला परफॉर्मेक्स और ओला रेंजर होंगे। ये बाइक अलग-अलग वैरिएंट के साथ लॉन्च की जाएंगी। आउट ऑफ द वर्ल्ड सबसे प्रीमियम बाइक होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी रेंज 174km तक होगी। वहीं, इसकी कीमत 1.50 लाख रुपए होगी। चलिए जल्दी से इन तीनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में जानते हैं।

कील घुसे या कांटा, इस एक काम से गाड़ी का टायर पंचर नहीं होगा; सालभर के लिए लाइफ भी बढ़ जाएगी

ओला आउट ऑफ द वर्ल्ड
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसा फीचर भी मिलेगा। रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक, ये सिंगल चार्ज पर 174km की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 110km/h होगी। वहीं, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए होगी।

ओला परफॉर्मेक्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक को एंट्री, मिड और प्रीमियम वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। एंट्री वैरिएंट की रेंज 91km, टॉप स्पीड 93km/h और कीमत 1.05 लाख रुपए होगी। मिड वैरिएंट की रेंज 133km, टॉप स्पीड 95km/h और कीमत 1.15 लाख रुपए होगी। वहीं, प्रीमियम वैरिएंट की रेंज 174km, टॉप स्पीड 95km/h और कीमत 1.25 लाख रुपए होगी।

3 करोड़ तो कभी 4 करोड़ की कारों से चलते हैं अडानी, कलेक्शन देख शायद आपकी आंखें फटी रह जाएं

ओला रेंजर
ओला परफॉर्मेक्स की तरह ओला रेंजर को भी एंट्री, मिड और प्रीमियम वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। एंट्री वैरिएंट की रेंज 80km, टॉप स्पीड 91km/h और कीमत 85 हजार रुपए होगी। मिड वैरिएंट की रेंज 117km, टॉप स्पीड 91km/h और कीमत 95 हजार रुपए होगी। वहीं, प्रीमियम वैरिएंट की रेंज 153km, टॉप स्पीड 91km/h और कीमत 1.05 लाख रुपए होगी।

9 फरवरी को ओला देगी सरप्राइज
ओला इलेक्ट्रिक अब देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन चुकी है। पिछले कुछ महीने से ये पहली पोजीशन पर बरकरार है। पिछले महीने कंपनी ने 18,212 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। उसे सालाना आधार पर 1500% से भी ज्यादा की ग्रोथ मिली। अब कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्वीट करके बताया है कि कंपनी 9 फरवरी को दोपहर 2 बजे कुछ नया अनाउंसमेंट करने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, कंपनी S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट का खुलासा कर सकती है। इसकी कीमत भी बेहद कम रहने की उम्मीद है। हो सकता है कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक से भी पर्दा उठा दे।