Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola electric scooter rides into the Sea What happens next

ओला ई-स्कूटर को समंदर में दौड़ाया फिर पूरा डुबो दिया, बाहर निकाला तो रिजल्ट जानकर आप भी हंस पड़ेंगे

यूट्यूब पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Aki D Hot Pistonz नाम के यूट्यूबर चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में इस स्कूटर की ट्रू रेंज को दिखाया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 June 2023 12:44 PM
हमें फॉलो करें

यूट्यूब पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Aki D Hot Pistonz नाम के यूट्यूबर चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में इस स्कूटर की ट्रू रेंज को दिखाया गया है। साथ ही, इस समंदर के अंदर दौड़या गया। बाद में समंदर में पूरी तरह डुबो दिया गया। ऐसे में क्या पूरी तरह डूबने के बाद ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सही रहा, या इसकी बैटरी और मोटर खराब हो गई। समंदर का पानी खारा होता है। नमक वाला पानी इलेक्ट्रिक चीजों को खराब कर देता है। इसी वजह से ये वीडियो लोगे जमकर देख रहे हैं। इस ई-स्कूटर को पानी में डुबो देने के बाद क्या रिजल्ट आया, जानते हैं।

समंदर में स्कूटर डुबोने वाला टेस्ट
समंदर के पानी में डूबने के बाद ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर सर्वाइव कर पाएगा या नहीं, इसे जानने के लिए इसे समंदर में धीरे-धीरे डुबाया गया। पानी में इस चलाकर ही ले जाया गया। पहले स्कूटर आधा डूबा। उसके बाद इसे सीट तक डुबो दिया गया। बाद में इसके डिस्प्ले भी डुबो दिया गया। इतना ही नहीं, स्कूटर को पानी में गिरा दिया जिससे ये पूरी तरह डूब गई। हालांकि, इस दौरान स्कूटर की मोटर काम करती रही। जब इसे बाहर निकाला गया तब ये पूरी तरह से काम कर रहा था। इसकी डिस्प्ले पूरी तरह वर्किंग कंडीशन में था। हॉर्न और इंडीकेटर भी प्रोपर काम कर रहे थे। वहीं, हाइपर मोड में इसकी स्पीड पहले की तरह बूस्ट हो रही थी। इसकी डिग्गी को खोला गया तब उसमें समंदर का पानी अंदर गया था, क्योंकि ये गीली थी और इसमें रेत भी थी। इसका स्पीकर भी चल रहे थे। इसके चार्जिंग प्लग के अंदर एक बूंद पानी भी नहीं गया।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमतें
ओला S1 एयर कंपनी के पोर्टफोलिया का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अब इसकी शुरुआती कीमत 109,999 रुपए हो गई है। इसे 2,499 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीदा जा सकता है। इसमें 3kWh का बैटरी पैक दिया है। ओला S1 कंपनी का दूसरा टॉप मॉडल है। इसके 3kWh बैटरी पैक मॉडल की कीमत 129,999 रुपए है। इसे 2,824 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी के टॉप मॉडल यानी ओला S1 प्रो की शुरुआती कीमत 139,999 रुपए है। इसे 3,324 की मंथली EMI पर खरीदा जा सकता है।

ओला S1 प्रो की रेंज और फीचर्स
ओला S1 प्रो कंपनी के पोर्टफोलियो का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है। इसे 12 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। ये  2.9 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटे तक है। वहीं, सिंगल चार्ज पर ये 181 किमी तक रेंज देता है। इसमें 7-इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसमें चार्जिंग, राइडिंग से जुड़ी कई डिटेल मिलती हैं। इस मॉडल के हार्डवेयर में एक ट्यूबलर फ्रेम, एक सिंगल फ्रंट फोर्क और एक रियर मोनो-शॉक शामिल है। एंकरिंग सेटअप में 220mm फ्रंट डिस्क और 180mm रियर रोटर शामिल है।

ऐप पर पढ़ें