सब्सिडी कटौती के बाद OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों को लेकर है कन्फ्यूजन, यहां देखें सभी मॉडल की नई कीमतें

ओला इलेक्ट्रिक एक बार फिर देश का देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनी। कंपनी ने पिछले महीने 35 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। कंपनी के पोर्टफोलियो में S1 एयर, S1 और S1 प्रो शामिल हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Fri, 2 Jun 2023, 03:52:PM

नई दिल्ली. ओला इलेक्ट्रिक एक बार फिर देश का देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनी। कंपनी ने पिछले महीने 35 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। कंपनी के पोर्टफोलियो में ओला S1 एयर, ओला S1 और ओला S1 प्रो शामिल हैं। हालांकि, अब इन मॉडल को खरीदना थोड़ा सा महंगा हो गया है। मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री ने 1 जून से सब्सिडी की रकम 15,000 रुपए प्रति किलोवाट से घटाकर 10,000 रुपए प्रति किलोवाट कर दिया गया है। जिसके चलते कंपनी ने इनमें थोड़ा सा इजाफा किया है। ऐसे में अब आप इन स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब हम इनकी नई कीमते बता रहे हैं।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमते
ओला S1 एयर कंपनी के पोर्टफोलिया का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अब इसकी शुरुआती कीमत 109,999 रुपए हो गई है। इसे 2,499 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीदा जा सकता है। इसमें 3kWh का बैटरी पैक दिया है। ओला S1 कंपनी का दूसरा टॉप मॉडल है। इसके 3kWh बैटरी पैक मॉडल की कीमत 129,999 रुपए है। इसे 2,824 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी के टॉप मॉडल यानी ओला S1 प्रो की शुरुआती कीमत 139,999 रुपए है। इसे 3,324 की मंथली EMI पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में सबसे सस्ता और कोलकाता में महंगा है एथर 450X, जानिए 10 शहरों में इसकी की ऑनरोड कीमत

ओला S1 प्रो की रेंज और फीचर्स
ओला S1 प्रो कंपनी के पोर्टफोलियो का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है। इसे 12 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। ये  2.9 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटे तक है। वहीं, सिंगल चार्ज पर ये 181 किमी तक रेंज देता है। इसमें 7-इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसमें चार्जिंग, राइडिंग से जुड़ी कई डिटेल मिलती हैं। इस मॉडल के हार्डवेयर में एक ट्यूबलर फ्रेम, एक सिंगल फ्रंट फोर्क और एक रियर मोनो-शॉक शामिल है। एंकरिंग सेटअप में 220mm फ्रंट डिस्क और 180mm रियर रोटर शामिल है।

ये भी पढ़ें- हीरो के इस मॉडल के सामने पैशन, ग्लैमर समेत पूरे 10 टू-व्हीलर हुए फेल; इसे 2.65 लाख लोगों ने खरीद लिया

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconऑटो की अगली ख़बर पढ़ें
Ola Electric Scooter
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन