इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान रोक लें, 9 फरवरी को मिलने सबसे सस्ते मॉडल का सरप्राइज
ओला इलेक्ट्रिक अब देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन चुकी है। पिछले कुछ महीने से ये पहली पोजीशन पर बरकरार है। पिछले महीने कंपनी ने 18,212 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे।

इस खबर को सुनें
ओला इलेक्ट्रिक अब देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन चुकी है। पिछले कुछ महीने से ये पहली पोजीशन पर बरकरार है। पिछले महीने कंपनी ने 18,212 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। उसे सालाना आधार पर 1500% से भी ज्यादा की ग्रोथ मिली। अब कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्वीट करके बताया है कि कंपनी 9 फरवरी को दोपहर 2 बजे कुछ नया अनाउंसमेंट करने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, कंपनी S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वैरिएंट का खुलासा कर सकती है। इसकी कीमत भी बेहद कम रहने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी S1 एयर (Ola S1 Air) की डिलीवरी अप्रैल में शुरू करेगी।
हाल ही में पेश किए गए आम बजट में बैटरी की लागत को कम करने की बात कही गई है। जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतों में काफी अंतर आ जाएगा। ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल भी भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को सस्ता बनाने पर जोर दे रहे हैं। वह कई बार अपने बयान में भारत के घरेलू बाजार के लिए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लाने की बात कह चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि 9 फरवरी को अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ा खुलास कर सकते हैं।
इस कंपनी की दमदार इंजन वाली मोटरसाइकिल का जलवा कायम, जनवरी में 74746 यूनिट्स बेच डालीं
ओला S1 एयर की बैटरी और रेंज
इस स्कूटर में 2.5kWh बैटरी पैक के साथ 4.5 kW की हब मोटर मिलेगी, जो 4.3 सेकेंड में 0 से 40kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी। इसके रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 100 किलोमीटर की रेंज देगा। इसकी कीमत 84,999 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। कंपनी का दावा है कि यह हाइपर चार्जर से स्कूटर 15 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा। इस स्कूटर को 1km चलाने में 25 पैसे की रनिंग कॉस्ट आएगी।
रिवर्स मोड और टॉप स्पीड
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको रिवर्स मोड देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको 34 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है, जिसमें आप काफी सामान रख पाएंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला S1 प्लेटफार्म पर बनाया गया है। ओला S1 एयर में आपको 80kmph की टॉप स्पीड मिलेगी। इसमें आपको म्यूजिक सिस्टम देखने को मिलेगा। इस स्कूटर में पार्टी मोड दिया गया है, जिसके जरिए आप कहीं भी कभी भी अपने फोन से इसको कनेक्ट कर म्यूजिक साउंड का मजा उठा सकते हैं। इसके अलावा इसमें कॉलिंग मोड भी दिया गया है। 3 राइडिंग मोड भी मिलेंगे।